महिलाओं की सुरक्षा में लापरवाही, निर्भया फंड का 2,264 करोड़ रुपया खर्च ही नहीं हुआ

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com)- सरकार ने देश में महिला सुरक्षा के निर्भया फंड बनाया था. सरकार ने एक डेटा जारी किया है जो चौकाने वाला है. निर्भया फंड में लगभग 2,264 करोड़ रुपया खर्च ही नहीं हुआ है. यह राशि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए आवंटित 3,600 करोड़ रुपये का 63 प्रतिशत है. निर्भया फंड में दिए गए पैसे का 89 फिसदी का उपयोग ही नहीं हुआ है. अगर राज्यों की बात करें तो कोई भी राज्य 50 प्रतिशत से अधिक फंड का इस्तेमाल नहीं किया है.

उत्तराखंड और मिजोरम सूची पैसे उपयोग करने में सबसे ऊपर हैं जिन्होंने 50 प्रतिशत फंड का उपयोग किया है. इसके बाद छत्तीसगढ़ ने 43, नगालैंड ने 39 और हरियाणा ने 32 प्रतिशत फंड का उपयोग किया है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 18 ने 15 प्रतिशत से भी कम फंड का इस्तेमाल किया है.

वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में केवल पांच प्रतिशत फंड का उपयोग किया गया है. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन ने संसद के साथ जो आंकड़े साझा किए हैं उसके अनुसार राज्यों द्वारा दिए गए विवरण दिखाते हैं कि केवल 11 प्रतिशत फंड यानी 252 करोड़ रुपयों का इस्तेमाल हुआ है. इस मामले में लोकसभा में महिला एंव बाल विकास मंत्री ने 29 नवंबर को जवाब दिया था. शोधकर्ताओं ने 50 पन्नों की रिपोर्ट के निरीक्षण में पाया है कि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के फंड का 25, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के फंड का 19, गृह मंत्रालय के फंड का नौ प्रतिशत और सामाजिक न्यायिक अधिकारिता मंत्रालय के फंड का बिलकुल इस्तेमाल नहीं किया गया.

आपको बता दें कि दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 को फिजियोथेरेपी की छात्रा के साथ चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद निर्भया फंड बनाया गया था. महाराष्ट्र ने इस फंड का बिलकुल भी उपयोग नहीं हुआ है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की 2017 के आंकड़ों को लेकर जारी भारत में अपराध रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में महाराष्ट्र का नंबर दूसरा है. वहीं बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध की संखया में वह तीसरे नंबर पर है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page