मुकेश अंबानी नहीं रहे एशिया के सबसे धनवान व्यक्ति, चीन के इस उद्योगपति ने छीना ताज, इतनी है संपत्ति

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली (nainilive.com) यह स्थान अब चीन के उद्योगपति और अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के संस्थापक जैक मा को मिल गया है. मा अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. 11 मार्च को विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में जैक मा जहां 18वें स्थान पर थे वहीं मुकेश अंबानी 19वें स्थान पर आ गए.  

अंबानी से इतनी ज्यादा है मा की संपत्ति

सोमवार को मुकेश अंबानी की दौलत 5.8 अरब डॉलर घटकर 41.9 अरब डॉलर यानी 2.93 लाख करोड़ रुपये रह गई. वहीं जैक मा की बात करें, तो मा की दौलत 44.5 अरब डॉलर यानी 3.11 लाख करोड़ रुपये है. मुकेश अंबानी को मुकाबले यह 2.6 अरब डॉलर यानी 18,200 करोड़ रुपये ज्यादा है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, उद्योगपति जैक मा 44.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर बन गए हैं. दूसरे स्थान पर भारत के मुकेश अंबानी हैं. हालांकि नौ मार्च के मुकाबले 11 मार्च को मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में 467 मिलियन डॉलर यानी 4,670 लाख डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

बता दें कि तेल की कीमतों को लेकर सऊदी अरब और रूस के बीच छिड़ी जंग के कारण सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 1991 के बाद सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. तेल के दाम में आई गिरावट के साथ-साथ वैश्विक बाजार में गिरावट के बाद भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की दौलत कम हुई. 

रिलायंस के शेयरों में आठ साल की सबसे बड़ी गिरावट

सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आठ साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. वहीं रिलायंस के अलावा दिग्गज निफ्टी 50 के शेयरों में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. एक वक्त में रिलायंस इंस्ट्रीज के शेयर 13.65 फीसदी की गिरावट के साथ 1094.95 रुपये पर आ गए थे. अक्तूबर 2008 के बाद इसे कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट बताया जा रहा है. वहीं इस गिरावट के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) 7.08 लाख करोड़ रुपये रह गया, जिसके बाद कंपनी के निवेशकों के शेयरों की वैल्यू 1.08 लाख करोड़ रुपये कम हो गई. हालांकि बाजार बंद होने तक रिलायंस के शेयर संभलते हुए 12.35 फीसदी या 157 अंकों की गिरावट के साथ बीएसई पर 1114.15 रुपये पर बंद हुआ था. कोरोना वायरस को भी इस सुनामी के लिए जिम्मेदार माना गया.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page