मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत के हेलीकाप्टर को करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग , घने कोहरे की वजह से नैनीताल में हुई लैंडिंग
हल्द्वानी (nainilive.com) – तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत को उधमसिह नगर रूद्रपुर में आयोजित कार्यक्रमों मे प्रतिभाग करना था लेकिन रूद्रपुर मे घना कोहरा होने के कारण वहां उनकी लैंडिंग नही हो पायी। जानकारी देते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री की लंैडिंग नैनीताल में मौसम साफ होने की वजह से कैलाखान हैलीपेड पर करायी गई. इसके उपरान्त मुख्यमंत्री श्री रावत सडक मार्ग द्वारा सर्किट हाउस काठगोदाम पहुचे, अल्प विश्राम के दौरान वह सडक मार्ग द्वारा रूद्रपुर के लिए प्रस्थान कर गये। सचिव मुख्यमंत्री राजीव रौतेला तथा जिलाधिकारी सविन बंसल ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री जी का स्वागत एवं अगवानी की।
सर्किट हाउस पहुचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट,आयुक्त कुमायू एवं सचिव माननीय मुख्यमंत्री राजीव रौतेला, डीआईजी जगत राम जोशी, जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, मनोज साह, प्रकाश रावत, राहुल झिंगरन,अनिल डब्बू, विनीत अग्रवाल, गोविन्द सिह टाकुली आदि मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.