रेलवे ने बढ़ाया किराया, 1 जनवरी से हर क्लास में सफर हुआ महंगा
नई दिल्ली ( nainilive.com )- महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को मंगलवार को एक बड़ा झटका लगा है. रेलवे ने यात्री किराये में बढ़ोतरी कर दी है. जनरल से एसी से क्लास तक का सफर महंगा हो गया है. प्रति किलोमीटर 01 से 04 पैसे तक की वृद्धि की गई है. इससे यात्रियों को पहले की तुलना में अब ज्यादा किराया चुकाना होगा, जिसका लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर अधिक असर होगा. किराये की बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी, 2020 से लागू हो जाएंगी.
साधारण ट्रेनों के नॉन एसी सेकंड क्लास के किराये में प्रति किलोमीटर 01 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. स्लीपर क्लास के लिए भी किराये में 01 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. जबकि फर्स्ट क्लास के किराये में 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.
मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़े किराये की बात करें तो सेकंड क्लास यात्रियों को प्रति किलोमीटर 2 पैसे अधिक देने होंगे. स्लीपर क्लास के किराये में 2 पैसे और फर्स्ट क्लास के किराये में भी 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. एसी क्लास की बात करें तो एसी चेयर कार के किराये में 04 पैसे, एसी-3 टीयर के लिए 04 पैसे, एसी-2 टीयर के किराये में 04 पैसे और एसी फर्स्ट क्लास के किराये में भी 04 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है.
रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भाड़े में बढ़ोतरी पहले ही बुक हो चुकीं टिकटों पर लागू नहीं होगी. भाड़े में वृद्धि शताब्दी, राजधानी ट्रेनों के लिए भी लागू होगी. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बीते गुरुवार को कहा था कि रेलवे यात्री और माल भाड़ा दरों को ‘तर्कसंगत’ बनाने की प्रकिया में है. हालांकि, इस प्रक्रिया के तहत क्या किराया बढ़ाया जाएगा इस बारे में बताने से उन्होंने इनकार किया था. यादव ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि भारतीय रेल ने घटते राजस्व से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.