लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 का हुआ आगाज – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, उद्घाटन

Share this! (ख़बर साझा करें)

लखनऊ (nainilive.com) – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 का बुधवार से आगाज होने जा रहा है. पांच फरवरी से शुरू होकर नौ तारीख तक चलने वाले डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश-विदेश के डेलीगेट्स मौजूद रहेंगे.

लखनऊ के वृंदावन योजना इलाके में करीब 200 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में इस डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इस एक्सपो के लिए 135 देशों के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है. डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए लगभग 1000 एक्जीबीटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

दोपहर एक बजे पीएम मोदी दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल अमौसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से कल्ली पश्चिम में बनाए गए हेलीपैड पर जाएंगे.

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा

इसके बाद यहां से वो सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल वृंदावन योजना पहुंचेंगे. दोपहर डेढ़ बजे डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम के मुख्य स्थल वृंदावन योजना में पहुंचेंगे. इस दौरान वहां सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री का लखनऊ में लगभग साढ़े तीन घंटे का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री के दिल्ली वापसी के बाद एक्सपो स्थल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विदेशी डेलीगेशन्स के साथ मीटिंग करेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

डिफेंस एक्सपो में अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील और नार्वे समेत कई देशों से सैन्य उपकरण बनाने वाली कई कंपनियां आ रही हैं. भारत में छोटे कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनियों ने भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. 

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page