शेयर मार्केट : खाड़ी में तनाव के कारण बढ़ी सोने और चांदी की कीमत , विश्व भर के शेयर मार्केटों में भारी गिरावट

Share this! (ख़बर साझा करें)

संदीप बिष्ट, नैनीताल (nainilive.com )-  बगदाद में इरानी कमांडर की अमेरिकी हवाई हमले में मौत के बाद दुनिया में कच्चे तेल के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों पर भी बड़ा असर पड़ा है. कॉमेक्स में सोना 22 डॉलर और चांदी 20 सेंट से अधिक मजबूत रही. इसके असर से हाजर बाजार में सोने में लगभग 800 रुपए और चांदी में लगभग 1 हजार रुपए से अधिक की तेजी रही. राजधानी दिल्ली में भी सोने के भावों में जबरदस्त तेजी देखी गई और यह 752 रुपए बढ़कर 40,652 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की बात करें तो यह 960 रुपए बढ़कर 48,870 रुपए किलो पर पहुंच गए.

इससे पहले गुरुवार को सोना 39,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. एचजीएफसी सिक्युरिटीज के हेड देवर्श वकील के अनुसार, दुनियाभर से मिल रहे संकेतों और कमजोर रुपए के कारण 24 कैरेट गोल्ड की दिल्ली के बाजार में 10 ग्राम के लिए कीमत 40,652 रुपए दर्ज हुई है.

MCX की बात करें तो यहां गोल्ड 2 प्रतिशत की तेजी दिखाते हुए 781 रुपए बढ़ गया और प्रति 10 ग्राम की कीमत 40,058 रुपए पर पहुंच गई. पिछले दो हफ्ते में भारत में सोने की कीमतों में तेजी नजर आई है. इस दौरान 2000 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बढ़ा है. इसका असर चांदी पर भी दिखाई दिया है और वैश्विक संकेतों के कारण यह 1.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 750 रुपए बढ़ी और 47,765 के स्तर पर पहुंची है.

डॉलर के मुकाबले गिरा रुपया

इससे पहले दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है. यह एक डॉलर के सामने 24 पैसे गिरकर 71.62 रुपए के स्तर पर रहा. इसका कारण इरान के कमांडर कासीम सुलेमानी की अमेरिकी हवाई हमले में मौत के बाद क्रूड आइल की कीमतों में तेजी भी है.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page