संघ विचारक गुरुमूर्ति के निवास पर हमले की नाकाम कोशिश

Share this! (ख़बर साझा करें)

चेन्नई ( nainilive.com)- आरएसएस से जुडे़ प्रसिद्ध विचारक और चिंतक गुरुमूर्ति के निवास पर दो लोगों ने हमले का प्रयास किया. लेकिन उनके कुत्ते और सुरक्षा गार्डों की सतर्कता के चलते वह नाकाम रहे. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों की पहचान की है. गुरुमूर्ति ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक हमला करने वाले दोनो संदिग्ध थांथाई पेरियार द्रविड़ कझगम से जुड़े हुए हैं.

सीसीटीवी फुटेज में यह बताया जा रहा है कि दो लोग एक बैग लेकर आए और गुरुमूर्ति के निवास पर पहुंचकर बैग में से कुछ निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों को देखकर उनके पालतु कुत्ते तुरंत सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर देते हैं और दोनों संदिग्ध भाग जाते हैं. पुलिस के अनुसार हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है और मैलापुर इलाका जहां पर विचारक गुरुमूर्ति रहते , के कई सीसीटीवी में आरोपियों की तस्वीरें कैद हुई है.

रविवार को प्रसिद्ध पत्रकार गुरुमूर्ति ने ट्ववीट कर बताया कि वह सुरक्षित हैं और सुरक्षा का यह मुद्दा उनके जीवन में 1986 से जुड़ा हुआ है. हमलावारों के लिए यह सबक है. वे जानते थे कि मैं पिछले 30 सालों से इस तरह की धमकियों का सामना कर रहा हूं. यह मेरे लिए नया नहीं है. दोनों हमलावरों को बेहतर ट्रेनिंग दी गई थी. उन्होंने कहा कि यह हमला नाकाम मेरे कुत्ते की वजह से हुआ, कि हमलावर वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे.

उन्होंने कहा कि जैसा की हमारी जीवनशैली कुत्तों को रखने की अनुमति नहीं देती है. मेरे एक लंबे समय के दोस्त ने गार्ड के साथ रोजाना रात को 10 से 5 तक एक कुत्ता भेजना शुरू किया. यह सिलसिला पिछले पांच साल से जारी है. इसी वजह से कुत्ते ने गार्ड को सतर्क कर दिया और हमलावर नाकाम रहकर भाग खड़े हुए. हमला उस समय हुआ है जब पेरियार को लेकर विवाद चल रहा है. गुरुमूर्ति इस समय फिल्म अभिनेता रजनीकांत का समर्थन कर रहे हैं. रजनीकांत ने पेरियार के एक बयान का हवाला दिया था जिसको लेकर बवाल मच गया था.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page