समाज सेवा व मानवता से बडा कोई धर्म नही- यशपाल आर्य

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com)- समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में रामगढ ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्र मौना मे रामलीला मैदान मे समाज कल्याण विभाग व अन्य विभागों द्वारा वृहद, बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य द्वारा दिव्यांगों को व्हील चैयर,वैशाखी, श्रवण मशीनें वितरित किये गये। बहुउददेशीय शिविर में 124 समस्यायें दर्ज हुई जिनमे से अधिकांश समस्याओें का मौके पर ही निदान किया गया तथा शेष समस्याये सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु भेजी गई।


समाज कल्याण मंत्री श्री आर्य ने शिविर मे उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर खडे व्यक्ति को पहुंचाया जायेगा। इसके लिए सरकार पूर्ण प्रयासरत है। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए ऐसे बहुउददेशीय शिविर अति महत्वपूर्ण होते है। क्योंकि इन शिविरों में सभी विभागीय अधिकारी एक साथ मौजूद होकर अपनी योेजनाओं की पूर्ण जानकारियां जनता को देते है व मौके पर जनता की समस्याओं का निराकरण भी करते है। उन्होने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण के साथ ही सभी पात्र लोगों को पेंशन व अन्य अनुदान योजनाआंे का लाभ दिया जायेगा। उन्होने कहा कि समाज सेवा व मानवता से बडा कोई धर्म नही है। इसलिए सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी सच्चे मन से कार्य करें, सभी गांवो को सड़क, पेयजल की सुविधाओं से जोडा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- स्नो व्यू वार्ड 5 के सभासद प्रत्याशी प्रकाश पाण्डेय को मिल रहा है बड़े, बुजुर्ग व महिलाओं के साथ युवाओं का भरपूर समर्थन


विधायक संजीव आर्य ने कहा कि ऐसे दुरस्थ क्षेत्रों मे बहुउददेशीय शिविरों का लाभ आम जनता को मिले सभी अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान मौके करें व विभागीय योजनाओं की जानकारियां भी जनता को दी जा सकें। उन्होने कहा कि श्रमिक बंधुओं को श्रम विभाग मे पंजीकृत करते हुए पूर्ण लाभ पहुचाया जायेगा, सभी श्रमिक योजनाओं की पूर्ण जानकारियां प्राप्त कर श्रमिक फार्म भरें। उन्होने कहा कि समाज कल्याण विभाग से सभी पात्र श्रमिक को लाभ मिले त्रुटिरहित फार्म भरें व भरवायें। उन्होने कहा योजनाओ का लाभ उठाने के लिए योजनाओं की जानकारियां अति आवश्यक है। श्री आर्य ने कहा समस्याओ का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को चुनाव प्रचार में मिल रहा अपार जन समर्थन


विधायक श्री आर्य ने कहा छोरीधूरा-सुयालखेत मे 06 किमी सडक निर्माण हेतु 5.50 करोड की धनराशि राज्य योजना से स्वीकृत हुई थी सडक का कार्य पूर्ण होने को है। उन्होने कहा छिमी, मडेला मोटर मार्ग वन प्रकरण निस्तारण हेतु नोडल स्तर पर भेजा गया है। उन्होने सिरसा की सडक 1.5 किमी इस सडक बनाने का प्रस्ताव राज्य योजना मे लोनिवि को बनाने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा चापड-हसियारी पेयजल योजना हेतु 28 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत हो चुकी हैै। इसी तरह गैरासी लिफ्ट योजना मे 1 करोड 25 लाख रूपये का अनुमोदन हो चुका है। विधायक श्री आर्य ने कहा अगले वर्ष राजकीय इन्टर कालेज मौना में गणित के विषय की कक्षायें प्रारम्भ कर दी जायेंगी। उन्होने क्षेत्र मे विद्युत सुधार हेतु ट्रांन्सफार्मरों की क्षमता मे वृद्धि के साथ ही लकडी के विद्युत पोल भी बदले जायेंगे।


जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा शिविर मे जो भी समस्यायें रखी गई हैं उनका त्वरित समाधान किया जायेगा। शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को 15 दिनों मे समस्या निस्तारित करने के निर्देश दिये।
शिविर में समाज कल्याण, महिला कल्याण, स्वास्थ्य,श्रम , दुग्ध, बाल विकास, राजस्व, ग्राम्य विकास, कृषि, पूति, पशुपालन, बैंक,उद्यान, उद्योग विभागोें एवं एनआरएलएम स्वयं सहायता समूह द्वारा स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओें के बारे मे विस्तृत जानकारियां भी दी। बहुउददेशीय शिविर में ब्लाक प्रमुख पुष्पा नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा,जिला पंचायत सदस्य लाखन सिह नेगी, अंकित साह,क्षेत्र पंचायत सदस्य आनन्द सिह नेगी, सोबन सिह बिष्ट, विनोद विष्ट, प्रधान मौना पुष्पा मेहरा,रमेश सुयाल, दया किशन पोखरिया,दीपू तिवारी, दलीप सिह, दान सिह नेगी, भावन भण्डारी उपाध्याक्ष एससीएसटी आयोग पीसी गोरखा के अलावा मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार,निदेशक समाज कल्याण विनोद गोस्वामी, उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा, डीएसटीओ एलएम जोशी,एपीडी संगीता आर्या,अधिशासी अभियन्ता विद्युत मो0 उस्मान,लोनिवि डीएस कुटियाल,डीपीओ अनुलेखा बिष्ट के अलावा बडी संख्या मे ग्रामवासी मौजूद थे।


नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page