सरकार ने बदली कोरोना से लड़ाई की रणनीति, अब न्यूमोनिया के मरीजों की भी होगी जांच
नई दिल्ली (nainilive.com) – कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत सरकार ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. सरकार ने फैसला किया है कि अब सभी अस्पतालों में निमोनिया मरीजों की जांच होगी. इसके लिए सभी राज्यों को आदेश जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है कि निमोनिया के सभी रोगियों के बारे में भी एनसीडीसी या आईडीएसपी को सूचित किया जाना चाहिए, ताकि उनकी कोविड-19 की जांच की जा सके. शुक्रवार को अस्पतालों को जारी किये गये सलाह में सरकार ने कहा- किसी भी संदिग्ध COVID-19 रोगी को किसी भी अस्पताल से वापस ना जाये और ऐसे किसी भी मरीज के भर्ती होने की सूचना एनसीडीसी (राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र) या आईडीएसपी (एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम) को तुरंत दी जाए.सरकार की ओर से कहा गया है, इसी तरह सभी निमोनिया रोगियों के बारे में एनसीडीसी या आईडीएसपी को सूचित किया जाना चाहिए ताकि उनका भी COVID -19 टेस्ट हो सके. अस्पताल अपने परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग को भी सुनिश्चित करें. इससे पहले कोरोना की जांच यात्रा या कॉन्टैक्ट हिस्ट्री और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री के साथ सिम्पटम तक ही सीमित थी.इससे पहले भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा, 14514 व्यक्तियों के कुल 15404 नमूनों का सार्स कोवी 2 को लेकर 20 मार्च शाम छह बजे परीक्षण किया गया. अब तक संदिग्ध मामलों से से कुल 236 मामलों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.