स्वयं से सवाल करें, जब सवाल होगा तभी जवाब भी मिलेगा- न्यायमूर्ति डाॅ. डी.वाई.चन्द्रचूड़

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com) – डीएसबी कैम्पस में कुमाऊॅ विश्वविद्यालय के 16वे भव्य दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल/कुलाधिपति श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने 62 मेधावी छात्र-छात्राओं को पदक व सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डाॅ. डी.वाई.चन्द्रचूड़, पद्मश्री डाॅ.सौमित्र रावत को मानद उपाधि दी गई। समारोह में सावित्री केड़ा जंतवाल को डी.लिट की उपाधि भी प्रदान की गयी।

आयोजित समारोह में 38483 विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में उपाधियाॅ भी महामहिम द्वारा दी गई।
दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि दीक्षान्त समारोह विद्यार्थियों के लिए गौरवशाली अवसर है। जिन छात्र-छात्राओं को उपाधियाॅ व पदक प्राप्त हुए हैं, उन्हें विशेष रूप से बधाई व शुभकामनाऐ देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलाधिपति ने कहा कि शिक्षा एक दीर्घ कालिक प्रक्रिया है। जीवन में निरन्तर नवीन ज्ञान की खोज करते रहना हमारा परम लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुमाऊॅ विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है, यह गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को अपना समस्त ध्यान पाठ्क्रमों एवं शोध कार्यों में केन्द्रित करना चाहिए। आज हमारा देश विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को 5 खरब डाॅलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। बदलती स्थितियों के अनुरूप हमारे शोध कार्य एवं पाठ्क्रम होने चाहिए जो देश के अर्थ व्यवस्था एवं सामाजिक समृद्धि में अपना योगदान देने में सक्षम हों। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के पाठ्क्रमों को सार्वजनिक नीतियों, राजगारपरक के साथ-साथ उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप डिजाइन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि विश्वविद्यालय ऐंसे पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने जा रहा है जो शिक्षार्थियों का कौशल विकास कर, उन्हें राजगार दिलाने में भी सहायक सिद्ध होंगे।


राज्यपाल ने कहा विश्वविद्यालयों में नवाचार के प्रति सकारात्मक रूख होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टीन ने भी कहा था कि ’’ कल्पना शक्ति ज्ञान से महत्वपूर्ण होती है’’ इसलिए हमारे सभी पाठ्क्रम, शोाध कार्य और शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम नवाचार पर केन्द्रित हों। उन्होंने कहा कि हमारे उच्च शिक्षण संस्थानों को परीक्षा केन्द्रित होने के स्थान पर ज्ञान व समझ केन्द्रित होना होगा। पारम्परिक शिक्षण प्रणालियों से आगे बढ़ते हुए आधुनिक सूचना-संचार-टेक्नोलोजी का अधिकतम प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करना होगा तभी हमारे विश्वविद्यालय अन्तराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालयों का मुकाबला कर पायेंगे और अपने आप को उत्कृष्टता के केन्द्र के रूप में स्थापित करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जो ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं, उसका वास्तविक उपयोग समाज के कल्याण, गरीबों की खुशहाली, सीमान्त गाॅवों की समृद्धि में उपयोग कर समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए करना होगा


मानद उपाधि प्राप्त करने के उपरान्त सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश डाॅ.डीवाई चन्द्रचूढ़ ने मानद उपाधि देने के लिए कुलाधिपति व विश्वविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में अनेकता में एकता है, यहाॅ धर्म, सम्प्रदाय, भाषा एवं शैली, वेषभूषा आदि अलग-अलग होने के बाद भी एकता है, यही हमारी शक्ति है। उन्होंने कहा विचार धाराऐं अलग-अलग होने पर भी एक-दूसरे का आदर एवं सम्मान जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि दिल में अन्तरात्मा रूपी प्रज्ज्वलित रखे तभी मानवता बढ़ती है। स्वयं से सवाल करें, जब सवाल होगा तभी जवाब भी मिलेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि माता-पिता, गुरूजनों एवं बड़ों का सदा सम्मान व छोटो को स्नेह प्रदान करें।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित


पदमश्री डाॅ.सौमित्र रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपनी आगे की पीढ़ी को सिखाना है कि वे मानवता ही सबसे बढ़ी सेवा है। इस सेवा से बढ़कर कोई परम पुण्य नही है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम, समयबद्धता, कर्मठता, दृढ़ इच्छा शक्ति एवं आत्मविश्वास अत्यावश्यक है।
दीक्षांत समारोह में सम्बोधित करते हुए सूबे के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने कहा कि महान विभूतियों को मानद उपाधि देकर हम व विश्वविद्यालय परिवार गौरांवित है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में प्रत्येक वर्ष दीक्षान्त समारोह आयोजित किये जायेंगे व दीक्षान्त समारोह में देश की दो महान विभूतियों को नवाज़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में चार धाम है, पाॅचवा सैनिक धाम है व राज्य को छटा विद्या धाम के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महाविद्यालय में पाॅच-पाॅच रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित किये जायेंगे साथ ही काॅलेजों में स्मार्ट क्लास, वाईफाई, ई-लाईब्रेरी, किताबे दान अभियान से भी उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष अच्छा कार्य करने वाले पाॅच प्रोफेसरों को भी सम्मानित किया जायेगा, सम्मानित होने वाले प्रोफेसरों को उनकी इच्छानुसार एक बार स्थानान्तरण व एक पदोन्नति भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पाॅच लाख से कम आय वाले अभिभावकों के तीस बच्चों को सरकार आईएएस की कोचिंग करा रही है साथ ही 100 गरीब मेधावी बच्चों को विभिन्न परीक्षाओं की भी कोचिंग करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संस्कृत भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजकीय विश्वविद्यालयों में संस्कृत, कुमाऊॅनी, गढ़वाली व जोनसारी भाषा अध्ययन केन्द्र संचालित किये जायेंगे। प्रत्येक जिले में एक मोडल काॅलेज खोला जायेगा जिसमें सभी विषय संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में विधि विश्वविद्यालय भी खोला जायेगा,इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए 180 दिन की उपस्थिति अनिवार्य होगी। कम उपस्थिति होने पर परीक्षा में नहीं बैठने दिया जायेगा।
दीक्षान्त समारोह में कुलपति प्रो.केएस राणा ने विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या एवं भविष्य में संचालित होने वाली कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। समारोह का संचालन कुल सचिव डाॅ.महेश कुमार द्वारा किया गया।
समारोह में कुलपति उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय प्रो.ओपीएस नेगी, पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह पाल, पूर्व विधायक डाॅ.नारायण सिंह जन्तवाल, डीएसडब्ल्यू डाॅ.डीएस बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया सहित कार्य परिषद, विद्या परिषद के सदस्य, शिक्षक व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page