अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला सेपक टकरा प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय ने जीता कांस्य पदक

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- दिनांक 17 से 19 फरवरी 2020 तक रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय सेपक टकरा महिला वर्ग प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय ने कांस्य पदक प्राप्त किया । क्रीडा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया कि रोहिलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय सेपक टकरा महिला प्रतियोगिता कुमाऊ विद्यालय ने अपने प्रथम मैच में जोधपुर विश्वविद्यालय को 2-1 से तथा पिछले वर्ष की उपविजेता टीम उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद को 2-1 से पराजित कर क्वार्ट्ज इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है।

Kumaun University Sepak Takra team

कुमाऊ विद्यालय की टीम में दिव्या गोस्वामी, प्रगति दुमका, सरिता गोस्वामी, हेमा बिष्ट गीतांजलि, पूजा अधिकारी एवं सरिता भी शामिल थे. टीम की मैनेजर डॉ रुचि शाह एवं प्रशिक्षक श्री राजेंद्र कुमार थे. ज्ञात रहे कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी( ए.आई.यू. नई दिल्ली) द्वारा डॉ नागेंद्र शर्मा को उक्त प्रतियोगिता का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। सेपक टकरा खेल में पदक प्राप्त करने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केएस राणा, कुलसचिव डॉ महेश कुमार, वित्त अधिकारी श्री दिनेश कुमार राणा, डॉ महेंद्र राणा, उप कुलसचिव के आर भट्ट, दुर्गेश डिमरी, विधान चौधरी, जी एस भंडारी, संजय साह, जीवन रावत, नवीन जोशी, कमलेश त्रिपाठी, डॉ संजय पंत, डॉक्टर राजेश उपाध्याय, डॉ ललित तिवारी, प्रोफेसर अजय अरोड़ा, डॉक्टर एल एम जोशी, डॉ डीएस बिष्ट, डॉक्टर संतोष कुमार एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारी संगठन एवं पूर्व खिलाड़ियों ने बधाई दी है. क्रीड़ा अधिकारी डॉ शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता से पूर्व रुद्रपुर में उक्त टीम का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था. प्रशिक्षण शिविर समाप्ति पर जिला अधिकारी उधम सिंह नगर नीरज खैरवाल, एसएसपी उधम सिंह नगर बलजिंदर सिंह, एडीएम उधम सिंह नगर जगदीश चंद्र कांडपाल, एडिशनल एसपी उत्तम सिंह चौहान, जिला क्रीड़ा अधिकारी रस्का सिद्दीकी द्वारा टीम से भेंट कर शुभकामनाएं दी गई थी. कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के एस राणा ने महिला टीम की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए ₹16000 की नकद धनराशि देने की घोषणा की है तथा एक सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने क्रीडा अधिकारी को निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page