अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटाया, दिलीप वलसे बने नए नेता
मुंबई (nainilive.com)- महाराष्ट्र के राज्यपाल दिल्ली पहुंचे हैं. उधर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी शपथविधि के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. याचिका में राज्यपाल के फैसले पर सवाल उठाए गए हैं और कहा है कि राज्यपाल ने जिस तरह से गठबंधन को शपथ के लिए बुलाया है वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं हैं और सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल देना चाहिए. कोर्ट में इन दलों के वकील रजिस्ट्रार का इतंजार कर रहे हैं.
एनसीपी के विधायक भी मुंबई के एक होटल में ठहरेंगे. अजीत पवार पर बड़ी कार्रवाई की गई है और उनको विधायक दल के नेता पद से हटाकर दिलीप वलसे पाटिल को यह पद दिया गया है. बैठक में इस बात का फैसला लिया गया है. एनसीपी के विधायक दल की बैठक समाप्त हो गई है. इसके साथ ही अब अजीत पवार अब व्हीप जारी नहीं कर सकेंगे. कुय़ देर पहले एनसीपी के विधायकों ने इस बात का फैसला लिया.
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों की बैठक ली. उन्होंने मीटिंग में मौजूद सभी विधायकों से पूछा कि क्या आप डरे हुए हैं? शांत रहे हमारा सपना पूरा होगा. शिवसेना ही सरकार बनाएगी काग्रेस और एनसीपी हमारे साथ है. ऐसी स्थितियों का मैने कई बार सामना किया है.
इसके साथ ही उधर शरद पवार ने विधायकों की बैठक ले रहे हैं. इसमें सुबह अजीत पवार के साथ रहने वाले विधायक बैठक में मौजूद रहे. उधर एनसीपी ने माना की सभी 54 विधायक बैठक में नहीं पहुंचे है. शरद पवार ने कहा है कि पार्टी अलग है परिवार अलग है और किसी को भी दहशत में नही आना चाहिए.
इससे पहले अजीत पवार को मनाने की सैरी कोशिशे नाकाम हो गई. उनको मनाने के लिए गए एनसीपी के नेताओं को खाली हाथ लौटना पड़ा. अजीत पवार के खासमखास माने जाने वाले नेता शरद पवार के द्वारा ली जाने वाली बैठक में पहुंच रहे हैं. इस तरह से अजीत पवार इस वक्त अलग-थलग दिखाई पड़ रहे हैं.
उधर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर महाराष्ट्र में सरकार बनाए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल पर विक्ट्री साइन दिखाते नजर आए. सूत्रों के एकनाथ शिंदे और मिलिंद दावड़ेकर ने दो बागी विधायकों के संबंध में कहा कि वो उनको पकड़कर लाए हैं. इस तरह शरद पवार की बैठक मे अब तक 50 विधायक पहुंच गए हैं.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.