अवैध खनन कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाये-सविन बंसल
हल्द्वानी (nainilive.com)- राज्य सरकार को किसी भी दशा में राजस्व की हानि न हो, इसलिए अवैध खनन, भण्डारण, परिवहन तथा ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाये। यह निर्देश जिलाधिकारी सविन बंसल ने शनिवार को कैम्प कार्यालय में खनन समिति एवं खनिज फाउण्डेशन की बैठक लेते हुए दिए।
श्री बंसल ने क्षेत्रीय समितियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध खनन कार्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाये तथा नियमानुसार खनन कार्य करने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। श्री बंसल ने निर्देश दिए कि गाड़ियो पर आरएफ आईडी सही से न लगाने वाले व वाहनो पर नम्बर प्लेट न लगाने एवं अस्पष्ट व अपठनीय नम्बर प्लेट लगे वाहनों का मौके पर ही पंजीकरण निरस्त करते हुए स्थायी रूप से डिबार करना भी सुनिश्चित करे। उन्होंने डीएफओ रामनगर तथा उप जिलाधिकारी को स्टाॅक लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश खनन विभाग के अधिकारियों को दिए। श्री बंसल ने सभी डीएलएम को निर्देश दिए कि वे उप खनिज निकासी गेटों पर लगाये गये सीसीटीवी की लोग इन आईडी व पासवर्ड प्रशासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि प्रशासन द्वारा सीसीटीवी फुटेज की प्रभावी चेकिंग की जा सके।
बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि वाहन स्वामियों द्वारा ट्रेक्टर का पंजीकरण डम्पर में परिवर्तित कराने के लिए अन्ति तारीख 15 मार्च निर्धारित की गयी, इसके साथ ही खनन कार्य में लगे 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनो को वाहन स्वामियों द्वारा परिवर्तित भी करा जा सकता है व विरासतन नाम परिवर्तन, निष्प्रोज्य वाहन, एक्सीडेंटल प्रकरणों आदि के बारे में क्षेत्रीय समितियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। समिति द्वारा कड़ापानी-कड़ापानी वन के मध्य नन्धौर नदी पर नया गेट खोलने का अनुमोदन किया। एनएच-87 निर्माण हेतु सद््भाव कम्पनी को राजपुरा गेट-2 से उप खनिज निकासी हेतु अनुमोदन किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दुर्घटनाओ से बचने व ट्रेफिक जाम से निजात हेतु विद्यालय टाइम प्रातः 7 बजे से 8ः30 बजे तक शीश महल व राजपुरा गेट बन्द रखे जायेंगे। हाईकोर्ट द्वारा जारी निर्णयों का भी शतप्रतिशत अनुपालन कराने पर विस्तार से चर्चा कर रणनीति बनाई गयी।
खनिज फाउण्डेशन की बैठक में समिति द्वारा निर्णय लेते हुए जल संस्थान से सम्बन्धित विधानसभा कालाढुंगी क्षेत्र के 23 प्रस्तावों की उपयोगिता, महत्ता एवं आवश्यकता की रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि प्रस्तावों को शीघ्रता से अनुमोदित किया जा सके। विधानसभा क्षेत्र लालकुआ एवं विकासखण्ड हल्द्वानी के 15 प्रस्तावों, सिंचाई विभाग से सम्बन्धित 8 प्रस्तावों, लोनिवि हल्द्वानी से सम्बन्धित 3 प्रस्तावों, शिक्षा विभाग से सम्बन्धित 5 प्रस्तावों, लघु सिंचाई विभाग के 9 प्रस्तावों को उनकी महत्ता, उयोगिता एवं आवश्यकता के विश्लेषण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को सन्दर्भित करते हुए सभी अधिकारियों को प्राथमिकता से आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। समिति द्वारा मुख्यतः लोक निर्माण विभाग नैनीताल के 104.11 लाख के, ग्रामीण निर्माण विभाग के 12.60 लाख के, जल संस्थान रामनगर के 49.15 लाख के, शिक्षा विभाग के 2 लाख के, कार्य स्वीकृत किये गये।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने मोटा हल्दू पीएचसी के कायाकल्प हेतु एम्बुलेंस, न्यू बोर्न बेबी वाॅर्मर, टाॅयलेट की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के साथ ही ओखलकाण्डा हेतु डिजिटल एक्सरे मशीन तथा बेस चिकित्सालय हल्द्वानी हेतु इमर्जेन्सी वार्ड तक शेड निर्माण का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, डीएफओ हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी विवेक राॅय, गौरव चटवाल, विजयनाथ शुक्ल, विनोद कुमार, एआरटीओ विमल पाण्डे,गुरूदेव सिंह, डीएलएम अनीस अहमद आदि मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.