आईपीएल 2020 से पहले 60 विदेशी खिलाड़ियों का वीजा रद्द
नई दिल्ली ( nainilive.com)- कोरोना वायरस का असर 29 मार्च से शुरू हो रहे IPL2020 पर भी पड़ना तय है. केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है. 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं. सिर्फ डिप्लोमैटिक और एमप्लाॅयमेंट वीजा को ही मंजूरी दी गई है. खिलाड़ियों को बिजनेस वीजा मिलता है. ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं होगी.
वीजा पर रोक के कारण 15 अप्रैल से पहले विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ सकते IPL2020 के 8 टीमों में कुल 60 विदेशी खिलाड़ी हैं. इनमें से कोई भी अब 15 अप्रैल तक भारत नहीं आ पाएगा. ताजा स्थिति के मद्देनजर 14 मार्च, शनिवार को आईपीएल गवर्निंग बॉडी की मीटिंग होनी है. इसमें लीग पर फैसला लिया जाएगा.
आईपीएल रद्द करने की मांग को लेकर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट तो दूसरी मद्रास हाईकोर्ट में दायर की गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस पर फौरन सुनवाई की मांग खारिज कर दी. वहीं, मद्रास हाईकोर्ट ने बीसीसीआई से 23 मार्च तक जवाब मांगा है. आईपीएल की 8 टीमों में 189 खिलाड़ी, इनमें 65 विदेशी आईपीएल की 8 टीमों में 189 खिलाड़ी हैं. इनमें 65 विदेशी खिलाड़ी हैं और इनमें भी 60 अभी भारत में नहीं हैं.
आईपीएल 29 मार्च से 24 मई तक खेला जाना है. हालांकि, इससे पहले बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली कह चुके हैं कि आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक ही होगा. जरूरत पड़ी तो हेल्थ एडवाइजरी जारी की जा सकती है. दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर ने इसे टालने की सिफारिश की थी. बीसीसीआई की दिक्कत केंद्र सरकार के वीजा संबंधित नए नियमों से बढ़ गई.
हम सरकार के खिलाफ नहीं जा सकते- सुपरकिंग्स चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ विश्वनाथन ने कहा है कि ‘आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी बिजनेस वीजा पर आते हैं. उनके लिए तब तक आईपीएल से जुड़ना असंभव है जब तक, बीसीसीआई उन्हें विशेष अनुमति न दिलवाए. हम सरकार के खिलाफ नहीं जा सकते.’
अब क्या हो सकता है सरकार ने IPL2020 बॉडी को साफ कहा है कि अगर उन्हें टूर्नामेंट करवाना है तो वे स्टेडियम में बिना दर्शकों के मैच करवाने होंगे. आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी इसके लिए तैयार हैं. लेकिन वह चाहती हैं कि विदेशी खिलाड़ियों को आने की अनुमति दे दी जाए. फ्रेंचाइजी यह भी कह रही हैं कि अगर टूर्नामेंट विदेशी खिलाड़ियों और दर्शकों के बगैर ही खेला जाता है तो इसमें वह आकर्षण नहीं बचेगा.
विदेशी खिलाड़ी बिजनेस वीजा पर भारत आते हैं. सरकार ने इस पर 15 अप्रैल तक रोक लगाई है. ऐसे में अगर विदेशी खिलाड़ियों को तय समय पर आईपीएल में शामिल करवाना है तो बीसीसीआई को सरकार से विशेष अनुमति लेनी होगी. आईपीएल तय समय पर शुरू होते हैं तो सभी फ्रेंचाइजी उपलब्ध विदेशी खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट में उतरें.
द. अफ्रीका की टीम फिलहाल भारत दौरे पर है. उनके 4 खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजियों से जुड़े हुए हैं. कुछ विदेशी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के लिए भारत आ चुके हैं. 15 अप्रैल तक वीजा पर प्रतिबंध हैं. इस समयसीमा तक कोरोना ज्यादा फैल जाता है तो सरकार प्रतिबंध और आगे बढ़ा सकती है. ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजियों को देश में उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ ही पूरा टूर्नामेंट खेलना होगा.
14 मार्च को गवर्निंग काउंसिल मीटिंग सौरव गांगुली ने भले ही आईपीएल तय वक्त पर कराने का भरोसा दिलाया हो, लेकिन अब यह मुश्किल लग रहा है. 15 मार्च तक विदेशी खिलाड़ी नहीं आ सकेंगे. सनराईजर्स हैदराबाद का तो कप्तान ही विदेशी है. केन विलियम्सन के बिना हैदराबाद को दिक्कत होना स्वाभाविक है. खेल मंत्रालय ने भी कह दिया है कि सभी खेल संस्थानों को हेल्थ मिनिस्ट्री की एडवाइजरी माननी होगी.
रोड सेफ्टी लीजेंड्स टी-20 में भी दर्शकों के आने पर रोक लगा दी गई है. अब नजरें 14 मार्च को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग पर हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में आईपीएल पर अहम और अंतिम फैसला लिया जा सकता है. वर्ल्ड और एशिया इलेवन के मैच टले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 21-22 मार्च को ढाका में होने वाले वर्ल्ड और एशिया इलेवन के मैच टाल दिए हैं.
बोर्ड ने बताया कि यह फैसला कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण टाला गया है. मैचों की अगली तारीख के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है. वर्ल्ड और एशिया इलेवन के बीच दो मैचों का आयोजन बांग्लादेश के लिए खास था. यह मैच बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित किए जाने थे.
विराट कोहली, लसिथ मलिंगा और क्रिस गेल समेत दुनिया के तमाम नामी खिलाड़ी इन दो मैचों में नजर आते. दोनों मैच ढाका में होने थे. के मुताबिक, फिलहाल यह टूर्नामेंट नहीं होगा. अगली तारीखों की जानकारी बाद में दी जाएगी.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.