एक तरफ उत्तराखंड कांग्रेस ने घोषित की जंबो प्रदेश कार्यकारिणी, दूसरी तरफ फूटे बगावत के सुर

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com ) – उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपनी बहुप्रतीक्षित कांग्रेस कार्यकारिणी की आज घोषणा कर दी. इस घोषित जंबो कार्यकारणी का काफी लम्बे समय से इंतजार था , जिसे आज कांग्रेस के दिल्ली आलाकमान की सहमति और महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के हस्ताक्षर युक्त पत्र द्वारा जारी कर दिया गया. कांग्रेस की इस जंबो कार्यकारिणी में 22 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गए हैं जिनमे नैनीताल से डॉ. महेंद्र पाल एवं जया बिष्ट शामिल हैं. वहीँ महामंत्री पद पर 31 कार्यकर्ताओं एवं पूर्व विधायकों का मनोनयन हुआ है. प्रदेश सचिव पद पर सर्वाधिक 98 कांग्रेस नेताओं का मनोनयन हुआ है. ९० नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है, जिनमे नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश , पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सांसद, विधायक, पूर्व सांसद एवं विधायक एवं अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेस पार्टी के नेता शामिल हैं.

कार्यकारिणी की पूरी लिस्ट नीचे दिए लिंक में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर Deepak Rawat के निरीक्षण में मॉल रोड पर होटल में मिला अनुमति का उल्लंघन , होटल किया सीज

https://drive.google.com/file/d/1DvhBlfgqdycUDN0F6MwR-Px4ciwWlUoS/view?usp=sharing

जहाँ एक तरफ इतनी बड़ी जंबो कार्यकारिणी की घोषणा हुई , वहीँ पार्टी के धारचूला से विधायक हरीश धामी ने अपने घोषित दायित्व को लेकर सोशल मीडिया साइट फेसबुक के माध्यम से बड़ा बयां दिया है. अपने फेसबुक पेज के माध्यम से हरीश धामी ने उनको संगठन में दिए गए दायित्व से नाखुश होते हुए पार्टी छोड़ने की खुलेआम घोषणा कर दी है. उनके द्वारा की गयी घोषणा यहाँ हूबहू प्रकाशित कर रहे हैं. उन्होंने अपनी घोषणा में लिखा है, कांग्रेस प्रदेश संगठन ने मुझे जो पद दिया हैं मैं उस पद से इस्तीफ़ा देता हु और इस बाबत इस्तीफ़ा सोमवार को माननीय प्रीतम सिंह तक पहुँच जाएगा .और इसी माध्यम से मैं बहुत जल्द कांग्रेस छोड़ने की तिथि की घोषणा करूँगा .. धन्यवाद ।

यह भी पढ़ें 👉  उप कारागार हल्द्वानी में आयोजित चिकित्सा शिविर का जिला न्यायाधीश , डीएम एवं एसएसपी नैनीताल ने किया संयुक्त निरीक्षण
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page