कप्तान कोहली ने लोगों को दी सलाह, कहा- इलाज से बेहतर है रोकथाम

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com )- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने  लोगों को खतरनाक कोरोना वायरस से बचाव के लिए सतर्कता और एहतियात बरतने की सलाह दी है. विराट ने शनिवार को ट्विट कर कहा,‘‘एहतियातन उपाय कर मजबूती से कोरोना वायरस से लड़ें. सुरक्षित रहें, सतर्क रहें और यह याद रखें कि इलाज से बेहतर है रोकथाम. आप सभी अपना ख्याल रखें.’’       

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और भारत में भी इससे अब तक दो लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस का खेल जगत पर गहरा प्रभाव पड़ा है और इसके कारण विभिन्न खेलों के टूर्नामेंटों को रद्द या स्थगित करना पड़ा है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को भी शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिया गया  और 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को  15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया गया है.  

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page