कविता : फिर आसमान को छुएंगे हम

Share this! (ख़बर साझा करें)

बर्फ सी हो गई है जिंदगी ।
हौसला रख !
तेरे मंसूबों की गर्मी से ,
पिघल जाएगी ।
वो चांद ,
जो खंजर सा दिखने लगा है तुझे,
उसी की चांदनी अंधियारा मिटाएगी ।
माना कि अंधेरा है बहुत ,
इसकी उम्र ज्यादा नहीं है पगले
इस निशा को तेरे हौसलों की चमक ,
दामिनी बन मिटा जाएगी ।
आशाओं के परवाज़ लगा ,
फिर आसमान को छुएंगे हम ,
इंसान है ,इंसानियत के लिए जिएंगे हम ।

कवि – उमेश भट्ट, नैनीताल . कुमाऊं विश्वविद्यालय से परा स्नातक एवं एल.एल. बी। पूर्व में अमर उजाला नैनीताल एवं दैनिक बद्री विशाल में पत्रकार के रूप में कार्यरत। लेखक , कवि एवं स्वतंत्र टिप्पणीकार। कोरोना ममहामृ के दौरान लिखी गयी उनकी यह उत्साहवर्धक रचना आपको कैसी लगी, अपनी टिपण्णी जरूर दीजियेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसको शेयर करियेगा।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page