कैंची आश्रम के पास गुफा में रहने वाले १०० वर्षीय साधू की नृशंस हत्या

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर के समीप जंगल में ग्युफ्रे में रहने वाले बाबा केशरनाथ की बीते देर रात आपराधिक तत्वों द्वारा नृशंश हत्या कर दी गयी. बाबा केशरनाथ के साथ गुफा में रहने वाले उनके सहायक को भी हमलावरों ने धारदार हतियार से वार कर घायल कर दिया है. सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा साधू बाबा एवं उनके सहायक को अस्पताल लेकर गए जहाँ डाक्टरों ने बाबा को मृत घोषित कर दिया।

20 वर्ष पहले अचानक ही इस क्षेत्र में पहुंचे बाबा केशरनाथ की इतनी नृशंश हत्या की खबर से हर कोई सकते में है. कैंची धाम के ठीक ऊपर स्थित थुआ की पहाड़ी में बाबा केशर नाथ (103) बीते 20 वर्षों से एक गुफा में निवास कर रहे थे आसपास के लोग ही बाबा की सेवा भी करते थे। पिछले कुछ दिनों से बाबा अस्वस्थ थे. गांव में रहने वाले तीरथ सिंह मेहता उनकी सेवा कर रहे थे। गुरुवार देर रात कुछ लोगों ने गुफा में घुस लूटपाट के इरादे से बाबा व बाबा के साथ रह रहे व्यक्ति तीरथ सिंह मेहता पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बाबा व तीरथ सिंह मेहता को बेरहमी से पीटा गया। हल्ला होने पर संदिग्ध लोग मौके से फरार हो गए। 108 सेवा से बाबा एवं उनके सहयोगी सहायक को भवाली चिकित्सालय लाया गया , जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

कौन थे बाबा केशरनाथ

कैंची महाराज जी की अनन्य भक्त रामरानी (Yvette Rosser) ने दूरभाष पर बताया की , लगभग 50 वर्ष पूर्व कैंची आश्रम होते हुए सेना का एक दल गुजर रहा था , जो बाबा नीबकरोरी महाराज के दर्शन के लिए रुका। उस सेना के दल के एक सदस्य की ओर इशारा करते हुए बाबाजी ने कहा था की एक दिन तुम कैंची धाम के ऊपर वाली पहाड़ी में आकर तपस्या करोगे। बाबाजी का उस सैनिक को कहा वचन सत्य हुआ और लगभग २० वर्ष पूर्व बाबा केशरनाथ ( उक्त सैनिक ) ने कैंची आकर उक्त गुफा को अपनी तपस्थली बना डाला था.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

पूर्व में भी बाबा पर कुछ महीनो पहले आपराधिक तत्वों द्वारा हमला किया गया था , लेकिन इस नृशंश घटना से कैंची जैसे शांत , आध्यत्मिक क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है. क्षेत्रवासियों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की है.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page