कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम लगाने को नियुक्त किये सेक्टर मजिस्ट्रेट

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com ) – जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन सविन बंसल ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 मे निहित शक्तियों/अधिकारांे का प्रयोग करते हुये कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम लगाने, घोषित आपदा के बचाव एवं राहत कार्यो के सम्पादन हेतु सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिये गये है। लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेटोें को इस अवधि मे महामारी बीमारी अधिनियम 1987 के तहत जिला मजिस्टेटों मे निहित अधिकार शक्तियों प्रदान की है। उन्होने कहा कि प्रत्येक सेक्टर मजिस्टेट अपने सेक्टर अथवा केन्द्र पर कानूनी शान्ति व्यवस्था बनाये रखने से सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने हेतु उत्तरदायी होंगे।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन श्री बंसल ने सहायक अभियन्ता पेयजल ममता तिवारी, लोनिवि आनन्द नेगी, सिचाई नवीन चन्द्र पाण्डे को स्टेजिंग एरिया स्पोर्टस स्टेडियम का सेक्टर मजिस्टेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार सहायक अभियन्ता सिचाई अमित बंसल,मनोज गुप्ता,लोनिवि बीसी सेमवाल को सैल्टर हाउस स्पोटर्स स्टेेडियम का सेक्टर मजिस्टेªट, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई आरबी यादव,लोनिवि एसएस रावत एवं पंकज राय को सैल्टर हाउस एमबी इन्टर कालेज का सेक्टर मजिस्टेट, सहायक अभियन्ता डीआरडीए अक्षय चैधरी, लोनिवि आनन्द गिरी गोस्वामी,मनोज महतोलिया, को कोरेनटाइन केन्द्र संभागीय स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण केन्द्र मोतीनगर हल्द्वानी का सेक्टर मजिस्टेट, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई एसबी यादव, पेयजल जीबी जोेशी, लोनिवि सुरेश मर्तोलिया को कोरेनटाइन प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र बागजाला गौलापार का सेक्टर मजिस्टेट एवं सहायक अभियंता लोनिवि आरक पाण्डे, अनिल कनौजिया एवं पेयजल रवीन्द्र सिह पंवार को कोरेनटाइन केन्द्र एफटीआई हल्द्वानी का सेक्टर मजिस्टेट नामित किया है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page