कोरोना वायरस से लड़ने को नैनीताल जिले के विधायकों ने दिए ६५ लाख अपनी विधायक निधि से

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com)- कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं वायरस संदिग्ध मरीजों की जांच-उपचार एवं अन्य चिकित्सकीय व्यवस्थाओं हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने प्रदेश के सभी माननीय विधायकों से अपनी विधायक निधि से 15-15 लाख की धनराशि देने की अपील की थी। जिसके मददेनजर जनपद के 6 विधायकों ने मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार को 65 लाख की धनराशि कोरोना वायरस नियंत्रण व्यवस्थाओं हेतु अपने-अपने स्वीकति पत्र दिये है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद के सभी 6 विधायकों नेता प्रतिपक्ष/विधायक हल्द्वानी डा0 श्रीमती इन्दिरा हदयेश 15 लाख, विधायक कालाढूगी/अध्यक्ष भाजपा श्री बंशीधर भगत 10 लाख,विधायक नैनीताल श्री संजीव आर्य10 लाख, विधायक लालकुआं श्री नवीन दुम्का15 लाख, विधायक भीमताल श्री रामसिह कैडा 5 लाख, एवं विधायक रामनगर श्री दीवान सिह बिष्ट 10 लाख की धनराशि अपनी-अपनी विधायक निधि से कुल 65 लाख की धनराशि जनपद मे कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण जांच- उपचार, दवायें,उपकरणखरीद व अन्य व्यवस्थाओं सुनिश्चित करने हेतु दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी को तत्काल धनराशि अवमुक्त करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि शीघ्र-अतिशीघ्र दवायें, उपकरण खरीद व अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु 65 लाख स्वास्थ्य विभाग को अवमुक्त किये जा सकें। जिन विधायकों ने 15 लाख की धनराशि नही दिये वे शेष धनराशि दूसरी किस्त मे देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर Deepak Rawat के निरीक्षण में मॉल रोड पर होटल में मिला अनुमति का उल्लंघन , होटल किया सीज
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page