गुजरात में हनीट्रेप: महिला ने साधु से संबंध बनाए, वीडियो बनाकर 50 लाख रुपए मांगे

Share this! (ख़बर साझा करें)

अहमदाबाद ( nainilive.com)- गुजरात में हनीट्रेप जैसी एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. एक मंदिर के साधु से अहमदाबाद की महिला ने दोस्ती करने के बाद होटल में शारीरिक संबंध बनाए और साधु का आपत्तिजनक वीडियो उतार लिया. इसके बाद साधु को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये मांगे. साधु की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला सहित गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह मामला जूनागढ़ जिले की मांगरोल पुलिस थाने का है. यहां मुक्तुपुर झांपा के निकट स्थित एक मंदिर के 29 वर्षीय साधु स्वामी गोपालचरण प्रेम वतीनंदन दासजी ने शनिवार को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि चार महीने पहले उनकी फेसबुक पर अहमदाबाद की एक महिला से दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच फेसबुक पर बातें होती थी. दोनों हरिद्वार में मिले थे.

होटल में बुलाकर सहमति से बनाए संबंध

इसके बाद महिला ने 24 नंवबर के दिन अहमदाबाद की नवरंगपुरा क्षेत्र में एक होटल में बुलाया था. जहां दोनों के बीच सहमति से शारीरिक संबंध बने थे. इस बीच महिला और उसके साथियों ने आपत्तिजनक वीडियो उतार लिया था. इसके बाद से उन्हें लगातार फोन पर ब्लेक मैल किया जा रहा है. इन लोगों द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 लाख रुपये मांगे जा रहे हैंं.

इन्हें किया गया गिरफ्तार

मांगरोल पुलिस ने बताये अनुसार साधु की शिकायत के बाद अहमदाबाद की महिला आजीयाबानु शेख, मांगरोल के जुथण गांव निवासी भावेश लाडाणी, अजाब गांव निवासी जीतु वडारीया और विक्रमसिंह कागड़ा को गिरफ्तार कर लिया है.

पहचान छिपाने के लिए बदले थे नाम

पूछताछ में सामने आया है कि साधु को हनीट्रेप में फंसाने के लिए सभी आरोपियों ने अपने नाम बदल लिये थे. महिला ने सोनल वाघेला के नाम से फेसबुक पर आईडी बनायी और साधु को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. साधु द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद सोनल और साधु के बीच फेसबुक पर बात होती थी.

इसके बाद साधु को होटल में बुलाकर हिडन कैमरे से आपत्तिजनक वीडियो उतार लिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने साधु को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये मांगे थे. महिला ने 29 नंवबर के दिन साधु को अहमदाबाद रिंगरोड पर बुलाकर 7 हजार रुपये भी वसूल लिये थे. फिलहाल आरोपितों को रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page