जरूरत पडऩे पर और बैंकों का भी विलय कर सकती है सरकार- अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली ( nainilive.com)- वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि जरूरत के हिसाब से केंद्र सरकार और बैंकों के एकीकरण के लिए भी तैयार है. अगस्त 2019 में सुस्त अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों के विलय की घोषणा की थी. 18 में से 6 सरकारी बैंकों का विलय कर दिया गया है. विलय के बाद केवल 12 सरकारी बैंक बचेंगे. 2017 में यह आंकड़ा 27 था.
इस संदर्भ में अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हमने सफलता से बैंकों का विलय किया है. दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) सफल रही है. इसके जरिए बैंकों को चार लाख करोड़ रुपये वापस मिले हैं. आगे उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से आगे और एकीकरण या विलय किया जाएगा.
ठाकुर ने कहा है कि इसके जरिए नरेंद्र मोदी सरकार के 2024-25 तक 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी. एकीकरण से वैश्विक आकार के बैंक अस्तित्व में आएंगे. इनकी पहुंच अधिक व्यापक होगी. इतना ही नहीं, बैंकों की ऋण देने की क्षमता भी बेहतर होगी और बढिय़ा उत्पादों और प्रौद्योगिकी के जरिए वे ग्राहकों को सेवाएं दे सकेंगे.
इस साल के बजट को ठाकुर ने जन जन का बजट करार दिया और कहा कि इस समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. उन्होंने बताया कि बजट 2020 में युवाओं, महिलाओं, किसानों, निवेशकों और मध्यम वर्ग के मद्देनजर बड़े सुधार वाले कदम उठाए गए हैं. इसके अतिरिक्त जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की सूचीबद्धता पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी. साथ ही सार्वजनिक भागीदारी भी बढ़ेगी.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.