जिलाधिकारी ने 5 किमी0 पैदल चलकर लगाया जनता दरबार, किया जनसमस्याओं का त्वरित समाधान

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल ( nainilive.com )- बुधवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने 5 किमी0 पैदल चलकर पाण्डे गांव, करकोटक, कटकटानियां (भांकर) क्षेत्र का भ्रमण करते हुये कटकटानियां में जनता दरबार, बहुउददेशीय शिविर लगाकर जनसमस्यायें सुनी।


जनता दरबार मे मौजूद क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को प्राथमिकता से दिया जायेगा। उन्होेने कहा सरकार जनता के द्वार जाकर जनता की समस्यायें सुनकर उनका समाधान कर जनता को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने करकाटोक नाग मन्दिर सौन्दर्यीकरण एवं टैªक रूट विकसित करने हेतु शीघ्र प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश जिला पर्यटन विकास अधिकारी को दिये। उन्होने कहा करकोटक मन्दिर पर्यटक स्थल के रूप मे विकसित किया जायेगा इस हेतु करकोटक मन्दिर मार्ग व पाण्डे गांव से औखड़-भांकर तक 700 मीटर हल्का मार्ग बनाया जायेगा। उन्होने क्षेत्रवासियों से कहा कि वे होम स्टे बनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत करें।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"


जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भांकर मे फर्नीचर के लिए अनटाइड फंड से 25 हजार रूपये दिये। उन्होने क्षेत्र की बेटियों मोनिका नयाल व चित्रा नयाल के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी मे प्रतिभाग कर नाम रोशन करने पर जिलाधिकारी श्री बंसल ने दोनो बेटियों को 7-7 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिया। उन्होने बेटियों की मांग पर कबड्डी कोच तैनात करने का भी आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधान राज्य वित्त से प्राप्त धनराशि पेयजल, शिक्षा,स्वच्छता जैसे प्राथमिक व महत्वपूर्ण कार्यो में व्यय करें, खडंजा, पेयजल टैंक आदि कार्य मनरेगा के माध्यम से कराये जांए।


जिलाधिकारी द्वारा पाण्डे गांव भ्रमण दौरान अवैध खनन को देखते हुये गहरी नाराजगी व्यक्त की और उन्होने उपजिलाधिकारी को तत्काल खनन पट्टा निरस्त करने के निर्देश मौके पर दिये साथ ही खनन करते हुये पाये जाने पर एफआईआर दर्ज करते हुये कडी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।
ब्लाक प्रमुख डा0 हरीश बिष्ट ने क्षेत्र में जनता दरबार, बहुउददेशीय शिविर लगाने के लिए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल का आभार व्यक्त करते हुये मलुवाताल को विस्थापन से हटाने तथा पीएमजीएसवाई से सडक का सर्वे कराने के लिए भी जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि ग्रामीण जनता जागरूक होकर शिविर का फायदा उठायेें।ग्रामीण ग्राम पंचायत बैठकों मे प्रतिभाग कर अपनी समस्याओं को रखें। उन्होने मनरेगा मे किये जाने वाले कार्यो की विस्तृत जानकारियां दी। उन्होने कटकटनियां में बहुउददेशीय शिविर लगवाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता बिष्ट व नितेश बिष्ट के प्रयासोें की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही


बहुउददेशीय शिविर में 66 जनसमस्यायें पंजीकृत हुई जिसमें अधिकतर शिकायतों का जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा मौके पर ही निदान करते हुये शेष शिकायतें सम्बन्धित विभागों को निस्तारण हेतु भेजी। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी, शुगर, हिमोग्लोविन जांच के साथ ही 65 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया व दवाईयां वितरित की गईं। इसी तरह 15 आधार कार्ड अपडेट किये गये व 03 आधार कार्ड नये बनाये गये। समाज कल्याण द्वारा 04 पेंशन फार्म भरवाये गये, ग्राम्य विकास व पंचायतीराज विभाग द्वारा 12 परिवारों के रजिस्टर नकल के साथ 10 बीपीएल कोड जारी किये गये। राजस्व विभाग द्वारा 04 पेंशन फार्म पर रिपोर्ट मौके पर ही लगाई गयी।
बहुउददेशीय शिविर में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, पीडी बालकृष्ण, एपीडी संगीता आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 टीके टम्टा, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व, एएमए साधूराम, डा0 एनसी तिवारी, विकास शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, प्रधान पूरन राम, लक्ष्मण सिह गंगोला, केडी पलडिया, नीरज रैकूनी, विनोद पाण्डे,नितेश राणा, सोनू बिष्ट, विक्रम कंडारी, कृष्ण चन्द्र आर्य, दिनेश सांगुडी सहित सैकडों की संख्या में जनता मौजूद थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page