डाॅक्टर जेनरिक दवाओं के स्थान पर बाहर से महंगी दवाऐं न लिखें – सविन बंसल

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com) – जनपद वासियों को सस्ते दामों पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रमुख उद्देश्य है। डाॅक्टर जेनरिक दवाओं के स्थान पर बाहर से महंगी दवाऐं लिख कर इस उद्देश्य की पूर्ति में बाधा न बनें। यह बात जिलाधिकारी बंसल ने बीडी पाण्डे चिकित्सालय में गत दिवस बीडी पाण्डे पुरूष एवं महिला चिकित्सालय संचालन समिति की बैठक लेते हुए की।
जिलाधिकारी बंसल ने विभिन्न कारणो सें कई वर्षों से बीडी पाण्डे पुरूष चिकित्सालय में संचालन समिति के खाते में डम्प पड़े लगभग 1 करोड़़ 18 लाख रूपये की धनराशि का समाधान किया। जिलाधिकारी बंसल ने समिति की सहमति पर यूजर चार्जेज़ मद में 19.9 लाख रूपये, अनुदान मद में 27.19 लाख रूपये, एनएचएम एवं जिला प्लान के 2.19 लाख रूपये, विभिन्न मदों में सीएमओ द्वारा उपलब्ध 2.64 लाख रूपये व एन्टाइड फण्ड के 2400 रूपये स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के विभिन्न कार्यों में खर्च करने तथा 6 लाख रूपये यूजर चार्जेज़ मद शेष रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही श्री बंसल ने समिति के खाते से 60 लाख रूपये की धनराशि भी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने, मरीजों एवं तीमारदारों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए यूूजर चार्जेज़ एवं अनुदान मद में खर्च करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी बंसल ने बीडी पाण्डे पुरूष तथा महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्ष्कों को निर्देश दिए कि कपड़ो एवं चादरों आदि की धुलाई कार्य 31 मार्च 2019 तक पूर्व में जारी टेण्डर के माध्यम से कराऐ, परन्तु टेण्डर समाप्त होने के पश्चात कपड़ों की धुलाई के लिए दो मशीनों का क्रय करते हुए दैनिक मजदूरी मद से 2 मजदूरों को लगाया जाए। उन्होंने समय से मशीनें क्रय करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी बंसल ने मुख्य चिकित्साधीक्षक डाॅ.तारा आर्या को निर्देश दिए कि भविष्य में धनराशि किसी भी दशा में डम्प नहीं होनी चाहिए।


गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से बीडी पाण्डे पुरूष चिकित्सालय संचालन समिति के खाते में लगभग 1.5 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि जमा होने के कारण शासन स्तर से धन आवंटित नहीं हो पा रहा था। जिलाधिकारी बंसल के प्रयासों से समिति के खाते में डम्प पड़ी धनराशि का चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में खर्च किया जा रहा है। इस धनराशि के खर्च होने के साथ ही शासन से भी चिकित्सालय को धनराशि आवंटन होने का मार्ग खुल गया है। जिससे अब बीडी पाण्डे चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक बेहतर हो सकेंगी।
जिलाधिकारी बंसल ने बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय संचालन समिति की सहमति पर चिकित्सालय में प्रसव हेतु एवं गर्भावस्था के दौरान भर्ती होने वाली महिला मरीजों को चिकित्सालय में निःशुल्क भोजन हेतु 2 लाख 50 हजार रूपये की धनराशि, जीवन रक्षक व सामान्य औषधियों हेतु 75 हजार रूपये, कन्टीजैंसी सामग्री हेतु 50 हजार की धनराशि का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही निष्प्रोज्य एम्बुलेंस को नीलाम करने, कार्यों के आॅनलाईन सम्पादन हेतु डेस्कटाॅप कम्प्यूटर, प्रिन्टर क्रय करने, इलैक्ट्रीशियन एवं प्लम्बर आदि का कार्य मजदूरी मद से कराने का भी समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। जिलाधिकारी बंसल ने सर्दियों में मरीजों को गर्म पानी उपलब्ध कराने हेतु खराब पड़े सोलर वाटर सिस्टम उरेडा विभाग से सही कराने के निर्देश दिए।
बैठक में समिति सदस्य मनोज जोशी, कंचन भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.भारती राणा, मुख्य चिकित्साधीक्षक डाॅ.तारा आर्या, डाॅ.वीके पुनेरा, कोषाधिकारी मामूर जहाॅ आदि उपस्थित थे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page