डीएसबी नैनीताल के रसायन विभाग के शोध छात्रों ने किया अपना एक दिन की छात्रवृति का दान कोरोना आपदा से निपटने को
नैनीताल ( nainilive.com)- देश में आये कोरोना संक्रमण के गंभीर संकट से पूरा देश जूझ रहा है, स्वास्थ्य के साथ आर्थिक, सांमाजिक मोर्चे पर भी विभीन्न चुनौतियों का सामना रोज देश को करना पढ़ रहा है। वहीँ इस खतरे के कारण देश के साथ साथ अपने नैनीताल नगर में भी गरीब दिहाड़ी मजदूरों के सामने आजीविका एवं भूख से लड़ने का संकट खड़ा हो गया है । ऐसे में नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के शोध छात्रों की पहल छोटे लेकिन ठोस प्रयासों को दिखाती है। नैनीताल के प्रथम नागरिक अध्यक्ष नगर पालिका सचिन नेगी एवं अन्य सामजिक सेवा से जुड़े व्यक्तियों के प्रयसून से कल गरीब मजदूर एवं बीमार एवं वंचित वर्ग की मदद जे लिए राशन व्यवस्था शुरू करने को लेकर एक प्रयास शुरू किया गया, जिसमे नगर की जनता से भी दान की अपील की गयी। नैनो साइंस एवं नैनो टैक्नोलाजी, रसायन विज्ञान विभाग, डीएसबी परिसर कुमाऊ विवि नैनीताल के सभी शोध छात्रो ने अपना एक दिन की छात्रवृत्ति कुल 10594|_ रूपये नैनीताल शहर के द्वारा बनाए गये इस खाते सं. – 10860834839 मे जमा किये। शोध छात्रो का कहना है कि एेसे पुण्य कार्य मे हमे सहयोग करने का अवसर मिला, एवं आगे भी सहयोग करते रहेंगे। इस पुण्य कार्य में अपना योगदान देने वालों में शोध छात्र मनोज कडाकोटी, संदीप पाण्डे, चेतना, मोनिका मटयानी, अनीता राना, गौरव टटरारी, हिमानी तिवारी, भाष्कर बोहरा , नीमा पाण्डे, सतीश सती,दिवान उनयाल आदि शामिल थे, जो अपना शोध कार्य प्रो नन्द गोपाल साहू के नेतृत्व में कर रहे हैं एवं उन्ही की प्रेरणा से इन्होंने आज इस कार्य को करने का बीड़ा उठाया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.