तीन बार बिका दिल्ली से अपहृत 4 साल का बच्चा, साढ़े 4 लाख तक लगी कीमत

Share this! (ख़बर साझा करें)

बुलंदशहर (nainilive.com) –  दिल्ली से अपहृत एक चार वर्षीय बच्चा, जिसे तीन बार बेचा गया, आखिरकार पुलिस ने उसे इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से बरामद कर लिया.

उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी में स्थित अपने घर के बाहर खेलने के दौरान बच्चे का अपहरण हो गया था. कथित तौर पर एक दंपत्ति के इशारे पर बच्चे का अपहरण किया गया था, जिसने बच्चे के बदले 4.5 लाख रुपये देने की पेशकश की थी.

दंपत्ति एक स्वस्थ बच्चा चाहते थे, क्योंकि उनका 18 वर्षीय बेटा दिव्यांग है. पुलिस ने बताया कि चार वर्षीय लड़का अपने अभिभावकों के साथ भलस्वा डेयरी में रहता था. उसके पिता छोटे-मोटे काम करते हैं, जबकि उसकी मां गृहणी हैं. डीसीपी(बाहरी उत्तरी दिल्ली) गौरव शर्मा ने कहा कि बच्चा 31 जनवरी को अपने घर के बाहर खेल रहा था और अचानक से लापता हो गया था. इसके बाद उसकी मां ने पुलिस में बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद जांचकर्ताओं ने सीसीटीवी खंगालने शुरू किए. डीसीपी ने कहा, एक कैमरे के फुटेज में देखा गया कि एक महिला बच्चे को लेकर जा रही है. हमने महिला की पहचान 28 वर्षीय रूमी के तौर पर की, जो कि उसी इलाके में रहती है. रूमी ने कहा कि उसने बच्चे का अपहरण हापुड़ के एक व्यक्ति कपिल के कहने पर किया.

यह भी पढ़ें 👉  असम केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजीव मोहन पंत ने डीएसबी परिसर में छात्रों से किया संवाद

पुलिस ने कपिल और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया, जिन्होंने बताया कि उन्होंने बच्चे को एक आदमी को बेच दिया है, जिसकी मांग पर रूमी को बच्चे का अपहरण करने के लिए कहा गया था. पुलिस ने कहा कि कपिल को इस काम के लिए 70,000 रुपये मिले थे. वहीं बिचौलिया अभी फरार है.

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार

घटनाक्रम के अनुसार, पुलिस बुलंदशहर के एक दंपति के पास पहुंची, जिन्होंने बच्चे के लिए 4.5 लाख रुपये दिए थे. पुलिस के पहुंचने के पहले से पति फरार था, जबकि उसकी पत्नी सुनीता को गिरफ्तार कर लिया गया है और चार वर्षीय बच्चे को भी बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  राज्य की वन विभाग की विज्ञप्तियों में वानिकी विषय से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्राथमिकता दिए जाने, तथा महाविद्यालयों व स्कूली शिक्षा में वानिकी विषय को शामिल किये जाने की मांग को लेकर हुई बैठक

जांच अधिकारी ने कहा, इस दंपति ने बिचौलिए से बच्चे का अपहरण करने के लिए कहा था या कहीं से बच्चे का इंतजाम करने के लिए कहा था, इसकी पुष्टि तभी होगी जब फरार दो संदिग्ध पकड़े जाएंगे. यह एक बड़ा बच्चा-चोर गिरोह भी हो सकता है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page