दिल्ली हिंसा में संसद दूसरे दिन भी गर्म, भारी हंगामा, स्पीकर ने दी चेतावनी

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली (nainilive.com) दिल्ली दंगों को लेकर संसद में आज मंगलवार 4 मार्च को दूसरे दिन भी जमकर हंगामा होता रहा. संसद की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में विपक्षी दलों से सांसद हंगामा करते हुए वेल में आने लगे. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कोई भी सांसद वेल में ना आए, लेकिन जब सांसदों ने उनकी बात नहीं मानी तो स्पीकर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई सांसद वेल में आया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही स्पीकर ने कहा कि सदन ठीक से चलाएं, प्ले कार्ड लेकर सदन चलाना चाहते हैं क्या? इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. हालांकि, इसके बाद भी हंगामा नहीं रूका और कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.

इससे पहले, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की विपक्षी सांसदों से जमकर बहस हुई. लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष ने दिल्ली हिंसा पर चर्चा कराने की मांग की. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से पूछा कि क्या दिल्ली हिंसा से बढ़कर कुछ और महत्वपूर्ण है. इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है. अध्यक्ष जो भी व्यवस्था देंगे, सरकार उसके अनुसार कार्य करेगी. इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को हुए घटनाक्रम को जोड़ते हुए कहा कि एक-दूसरे की बेंच की तरफ बढऩे वाले सांसदों को निलंबित किया जाएगा. बिरला ने सदन में प्ले कार्ड लाने पर रोक की व्यवस्था दी, तो विपक्ष के सांसद हंगामा करने लगे. बिरला ने विपक्षी सांसदों से पूछा कि क्या वे प्ले कार्ड लाकर संसद चलाना चाहते हैं. अगर ऐसा है तो इसकी घोषणा करें. इस पर विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे, जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

संसद में सरकार और विपक्ष के बीच की तनातनी का असर संसद के दूसरे दिन के काम पर भी पड़ सकता है. मंगलवार को भी विपक्ष जहां दिल्ली दंगों के मुद्दे पर सरकार को संसद में घेरने की तैयारी में है, वहीं सरकार ने भी तय कर लिया है कि जब तक पूरी तरह शांति स्थापित नहीं हो जाती, तब तक चर्चा नहीं करवाई जाएगी. विपक्ष शांतिपूर्ण तरीके से सदन की कार्यवाही को चलने देने के लिए तैयार हो जाएगा तभी गृह मंत्री अपना बयान रखेेंगे. सरकार के इस रुख के बावजूद सोमवार से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे हिस्से में गतिरोध जल्द समाप्त होता नहीं दिख रहा है. सोमवार को विपक्ष के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही. साथ ही लोकसभा में दोनों पक्षों के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की तक हो गई.

आज के दिन कांग्रेस नेताओं ने जहां सस्पेंशन और बिजनेस नोटिस दिया है वहीं कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता केके रागेश और बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने भी सस्पेंशन और बिजनेस का नोटिस दिया है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा सांसद सरोज पांडे ने राज्यसभा में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर जीरो आवर नोटिस दिया है. इनके अलावा अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई और मनिका टैगोर ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया है. इससे पहले सोमवार को संसद के दोनों सदनों में सरकार और विपक्ष के बीच जबर्दस्त दंगल हुआ. बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन कांग्रेस की अगुआई में विपक्षी दलों ने दंगों के लिए केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग उठाई. विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी झड़प से हाथापाई तक की नौबत आ गई. सदन की गरिमा तब तार-तार हो गई, जब लोकसभा में भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. हंगामा के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही ठप हो गई.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page