दूध एवं दुग्ध उत्पादों के दाम नहीं बढ़ेंगे -मुकेश बोरा

Share this! (ख़बर साझा करें)

लालकुआं ( nainilive.com) – कोरेना वायरस के चलते चल रहे लॉक डाउन पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं द्वारा दूध के दामों को बढ़ाए जाने के मामले पर पर अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ मुकेश बोरा द्वारा बताया गया कि बाजार मे दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों के दामों में इस बीच किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है इसलिए उपभोक्ता निश्चित होकर आवश्यकता के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं। श्री बोरा ने उपभोक्ताओ से अपील कर कहा कि किसी भी प्रकार के भ्रम एंव अफवाह पर ध्यान ना दें, दुग्ध संघ के पास भरपूर मात्रा में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद का स्टॉक है ।श्री बोरा ने बताया कि लाक डाउन तक संस्था द्वारा सुबह की पाली में ही दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की सप्लाई बाजार में की जा रही है अत: समस्त उपभोक्ता यह कोशिश करें कि प्रातः पाली में ही आवश्यकता के अनुरूप मिल्क प्रोडक्टो की खरीदारी कर लें उन्होंने कहा कि अगर किसी भी आंचल दूध विक्रेताओं द्वारा दूध नहीं होने एवं निर्धारित दर से ज्यादा मूल्य लिया जा रहा है तो उसकी शिकायत दुग्ध संघ के टोल फ्री नंबर 18001804090 पर दर्ज करा सकते हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध तत्काल प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी । श्री बोरा ने जनपद में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद वितरण एवं विपणन में सहयोग के लिए जिला अधिकारी नैनीताल का आभार व्यक्त किया l

Ad
यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page