केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे 26 अप्रैल को

Share this! (ख़बर साझा करें)
देहरादून (nainilive.com) - महाशिवरात्रि के अवसर पर इस वर्ष के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा  कर दी गई है.  ओंकारेश्वर से केदारधाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हुई. आगामी 29 अप्रैल को प्रात: काल 6 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे. शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ से बाबा केदार की डोली 26 अप्रैल को केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी और 28 अप्रैल को वहां पहुंचेगी. कपाट खुलने की तिथि की घोषणा से पहले ओंकारेश्वर मंदिर में खास तैयारियां की गईं और महाशिवरात्रि की सुबह से ही भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की गई. रावल गद्दी परिसर में हक-हकूकधारियों, आचार्यगणों, बीकेटीसी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पंचांग गणना के आधार पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई. 
बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति के चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर धाम प्रस्थान का दिन भी तय किया गया. धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार हर वर्ष महाशिवरात्रि के पर्व पर ही भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना के साथ केदारधाम मंदिर के कपाट खुलने की तिथि तय की जाती है. तिथि की घोषणा होते ही उत्तराखंड का शासन और प्रशासन के स्तर पर केदारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. 
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page