नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में ‘नागरिक एकता मंच’ नैनीताल के तत्वावधान में सैकड़ों लोगों द्वारा मौन प्रतिरोध मार्च , समर्थन का मार्च भी २६ दिसंबर को

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- नैनीताल में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ ‘नागरिक एकता मंच’ नैनीताल के तत्वावधान में सैकड़ों लोगों द्वारा मौन होकर प्रतिरोध मार्च निकाला गया, जिसमें तमाम वामपंथी संगठनों, कांग्रेस एवं अन्य लोग शामिल थे। कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल की पूर्व विधायक सरिता आर्या ने एनआरसी और सीएए पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर एनआरसी और सीएए कानून नही मानती, चुनाव जीतने के लिए भाजपा इस काले कानून को लागू कर रही है,आजादी से पहले के समय में रहने वाले लोगों को आज अपनी नागरिकता साबित करने की जरूरत पड़ रही है,देश में बढती मंहगाई, बेरोजगारी, चरम पर है और भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था और किसानों के मुददों से देश के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एनआरसी और सीएए के कानून को लागू किया है। वही जामा मस्जिद के मुफ़्ती अब्दुल खालिक का कहना है कि भाजपा सरकार ने आपसी भाईचारे को तोड़ने की नियत से ये कानून बनाया है, इसमे संशोधन कर अन्य समुदाए के लोगो की तरह ही मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी इसमें जोड़ा जाए। जलूस में पूर्व कांग्रेस विधायक सरिता आर्य, डॉ. रमेश पांडेय, सय्यद नदीम मून , भाकपा(माले) की ओर से कामरेड राजा बहुगुणा, डॉ कैलाश पाण्डेय, कुमाऊँ विश्विद्यालय कार्यपरिषद के सदस्य एडवोकेट कैलाश जोशी, मशहूर रंगकर्मी जहूर आलम, एडवोकेट अनिल रजवार आदि भी शरीक हुए।

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के समर्थन में भी एक मौन जलूस का आह्वान – वहीँ इस अधिनियम के समर्थन को लेकर नगर के भाजपा एवं अन्य आनुषांगिक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा भी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के समर्थन में एक मौन जलूस का आह्वान आगामी २६ दिसंबर को सांय ४ बजे रामलीला स्टेज मल्लीताल से तल्लीताल डाँठ तक निकालने का किया है, जिसमे नगर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी है. सोशल मीडिया के माध्यम से संगठनो से जुड़े और इस अधिनियम का समर्थन कर रहे लोगों ने सभी नगरवासियों से अपील की है की वे अधिक से अधिक संख्या में आकर आम जन को इस अधिनियम के बारे में बताएं और इसका समर्थन करें। भाजपा से मोहित साह , मोहित रौतेला, हिन्दू जागरण मंच से हरीश सिंह राणा , फोटोग्राफर राजीव दुबे आदि ने अपनी फेसबुक वाल के माध्यम से लोगो से जुड़ने की अपील की है.

यह भी पढ़ें 👉  अब अगर पशुओं को छोड़ा खुला , तो पशु स्वामियों के खिलाफ होगी दंडात्मक कार्यवाही

फोटो साभार : एडवोकेट कैलाश जोशी की फेसबुक वाल से

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page