नृत्यांगना उमा शर्मा और जतिन गोस्वामी को मिला नृत्य का कालिदास सम्मान

Share this! (ख़बर साझा करें)

भोपाल ( nainilive.com )- देश की सुप्रतिष्ठित कथक नृत्यांगना गुरु उमा शर्मा एवं वरिष्ठ नृत्य गुरु जतिन गोस्वामी को मध्यप्रदेश शासन द्वारा शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में स्थापित राष्ट्रीय कालिदास सम्मान से विभूषित किया जाएगा. संस्कृति विभाग के ये सम्मान जतिन गोस्वामी को वर्ष 2017 के लिए एवं गुरु उमा शर्मा को वर्ष 2018 के लिए प्रदान किए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि जतिन गोस्वामी सत्रिय नृत्य के वरिष्ठ कलाकार हैं. इस सम्मान के अंतर्गत रु. 2.00 लाख की राशि एवं सम्मान पट्टिका प्रदान की जाती है. ये सम्मान खजुराहो नृत्य समारोह के शुभारंभ अवसर पर 20 फरवरी को प्रदान किए जाएंगे.

जतिन गोस्वामी के बारे में

गुरु जतिन गोस्वामी की प्रतिष्ठा एक वरिष्ठ नर्तक एवं कोरियोग्राफर के रूप में है. उनका जन्म 2 अगस्त 1933 को असम में हुआ. उन्होंने नृत्य शिक्षा अपने पिता और वरिष्ठ गुरुओं से प्राप्त की. छोटी सी उम्र से ही इनको नृत्य के प्रति लगाव था. आगे चलकर उन्होंने उत्तर-पूर्व के सत्रिय नृत्य को देशव्यापी प्रतिष्ठा प्रदान की. उनका स्थान एक दुर्लभ नृत्य परंपरा को उत्कृष्टता एवं संरक्षित करने के लिए किए गए योगदान की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्हें अनेक मान-सम्मान प्राप्त हुए हैं.

उमा शर्मा के बारे में

इसी प्रकार गुरु उमा शर्मा की प्रतिष्ठा कथक नृत्य के क्षेत्र में वरिष्ठ गुरु, कोरियोग्राफर एवं नृत्यांगना के रूप में है. 1942 में दिल्ली में जन्मीं उमा ने गुरु हीरालाल एवं गिरिवर दयाल से नृत्य की शिक्षा प्राप्त की. जयपुर घराने की कथक परंपरा के बाद उन्होंने शंभु महाराज एवं बिरजू महराज का भी मार्गदर्शन प्राप्त किया. कथक के प्रति उनका समर्पण महत्व के साथ रेखांकित किया जाता है. देश-विदेश में उमा की प्रतिष्ठा है एवं पद्मश्री एवं पद्मभूषण जैसे सम्मान उन्हें प्राप्त हुए हैं.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page