नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल ने किया पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सासंद आदर्श गाॅव जंगलिया गांव विकास खण्ड भीमताल में दिनांक 28.02.2020 को एक दिवसीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन कुल्याल क्षेत्र पंचायत सदस्य, भीमताल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती राधा कुल्याल ग्राम प्रधान, जगलिया गाॅव द्वारा की गयी। कार्यक्रम में श्री दिनेश सिंह खण्ड विकास अधिकारी भीमताल द्वारा विकास खण्ड के माध्यम से सांसद आदर्श ग्राम में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ की विस्तार से जानकारी दी गयींे, साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि यह योजनाये माननीय सासंद अजय भट्ट के मार्गदर्शन में सचालित की जा रही है। मोहित कुमार, पैरा लीगल वालटियर द्वारा नशीले पदार्थो से होने वाली बिमारियों व उनसें बचाव की विस्तार से जानकारी दी । विजय लक्ष्मी थापा संन्दर्भदाता द्वारा बेटी बचाओ बेटी बढाओ एवं महिला सशक्तीकरण के सन्दर्भ में वितत जानकारी दी गयी। देवेंन्द्र सिंह कोटलिया पूर्व गेस्ट ट् ेनर उत्तराखण्ड प्रशासनिक एकेडमी नैनीताल ने नेतत्व कला, जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास के सदन्र्भ में प्रेरणादायक व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में जगलिया गाॅव के लगभग 80 युवा क्लब सदस्य तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल के जिला युवा समन्वयक रजत शर्मा द्वारा किया गया तथा सांसद आदर्श ग्राम जंगलिया गांव एवं हरीनगर जंगलिया गांव के युवा क्लब को खेल सामाग्री किट प्रदान की गयी। कार्यक्रम के आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक हिमानी परिहार संध्या आर्या एवं प्रकाश सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में युवा क्लब मेहरागांव, ल्वेशाल, डोगरा एवं विनायक के सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतीय क्षेत्रों मे जिन होटलों एवं रिसोर्ट में बोरिंग की अनुमति होगी प्राप्त , उन्हें ग्रामीणों को भी उपलब्ध कराना होगा पानी - आयुक्त दीपक रावत
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page