नैनीताल के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में दूर होगी गैस की किल्लत , जिलाधिकारी नैनीताल की पहल पर तत्काल आपूर्ति के हुए आदेश
नैनीताल (nainilive.com )- जिले के दूरस्थ ग्रामीण ईलाकों में जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेशों के क्रम में गैस की आपूर्ति की जायेगी। गौरतलब है कि विगत 22 दिसम्बर को अधौड़ा में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को बताया कि उनके गाॅव में गैस की गाड़़ी नहीं आती है, जिस से विशेष कठिनाई होती है। इस तथ्य को संजीदगी से संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के सुदूरवर्ती 38 गाॅवों में गैस आपूर्ति करने के आदेश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए थे। जिसके क्रम में पूर्ति विभाग द्वारा गैस आपूर्ति की व्यवस्था करते हुए सम्बन्धित गैस एजेंसियों को ग्रामीण ईलाकों में तत्परता से गैस आपूर्ति करने के आदेश जारी किए हैं।
जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने बताया है कि भीमताल गैस सर्विस द्वारा- भीमताल, जंगलिया गाॅव, सिलोटी पन्त, खुटानी विनायक, महरा गाॅव, सातताल, सलड़ी, चाफी, पदमपुरी, सरना, गुनियालेख, च्यूरीगाड़, बबियाड़, दुदली तथा धारी में भवाली गैस सर्विस को हर्तोला, सतपुली, पातली, रूपसिंह धूरा, गौनियारो एवं पिनरौं में गैस की आपूर्ति के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि काठगोदाम गैस सर्विस द्वारा हैडाखान, जमरानी एवं पिनसेला, चैरगलिया गैस सर्विस को खेड़ा, गोलापार, कालीचैड़ मन्दिर तक, चैरगलिया ग्रामीण क्षेत्र तथा कोटाबाग गैस सर्विस को रानीकोट, सिमलखेत, रियाड़, डोला, बाधनी, सलवा एवं बासी में गैस आपूर्ति करने के लिए आदेशित किया गया है। श्री बर्मन ने सम्बन्धित गैस एजेंसियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के ग्रामीण ईलाकों में भी उपभोक्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर गैस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.