नैनीताल जिले में स्वयंसेवी संस्थाओं ने बढाए कोरोना संकट से निपटने को मदद के हाथ, प्रशासन के साथ हुई बैठक
हल्द्वानी ( nainilive.com) – कोरोना वायरस के प्रकोप (महामारी) के कारण लाकडाउन दौरान निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को खादयान मुहैया कराये जाने हेतु विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं,राजनैतिक दलों, गणमान्य लोगों एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ निगम सभागार मे अपर जिलाधिकारी, वित राजस्व एसएस जंगपागी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक मे वर्तमान मे लाकडाउन के दौरान हल्द्वानी शहर एवं आसपास के क्षेत्रों मे रह रहे गरीब-असहाय व्यक्ति जिनके पास खाद्यान की कमी है या ऐसे व्यक्ति जो किन्ही कारणों से अपने एवं घर तक नही पहुच पाये है उन्हें खाद्यान एवं भोजन की आपूर्ति किये जाने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया साथ ही सभी संस्थाओं, राजनैतिक दलों, गणमान्य लोगों से ऐसी विपरीत परिस्थितियों मे जरूरत मंदों को भोजन, खाद्यान उपलब्ध कराने हेतु अपर जिलाधिकारी द्वारा सहयोग की अपील की गई। जिस पर मौजूद सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगो ने यथासम्भव पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव भगवान सहाय व भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि जिस स्थान पर खाद्यान, भोजन के पैकेट पहुचाने है बता दिया जाए, सस्थायंे उस स्थान पर पैकेट पहुचायंेगे, खादयान व भोजन पैकेट वितरण प्रशासन व पुलिस की सहायता से ही किया जायेगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि पैकेट मे 10 से 15 दिनो का खादयान हो ताकि बार-बार वितरण न करना पडे। खादयान पैकेट में चावल, आटा, दाल,मसाले, नमक, तेल, माचिस साबुन आदि रखा जाए तथा सभी खादयान पैकेटो मे एकरूपता हो।
अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी विवके राय ने यह तय किया है कि खादयान पैकेट क्षेत्रीय खादय अधिकारी कार्यालय आवास विकास पर पैकेट उपलब्ध कराये जांए। जहां से प्रशासन व पुलिस की सहायता से सभी जरूरतमंद लोगों को खादयान उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जायेगी।बैठक में अग्रवाल सभा, भारत विकास परिषद, प्रान्तीय नगर उद्योग, सिचाई विभाग,एमवी एजुकेशनल टस्ट,राष्टीय स्वयं सेवक संघ,हल्द्वानी टैन्ट व्यापारी एसोसिएशन, ,पंजाबी सभा, पंकज कंसल, मित्र मण्डल गु्रप, इलैक्टानिक एसो एवं प्राचीन शिव मन्दिर कमेटी मंगलपडाव हल्द्वानी द्वारा लगभग 400 खादयान पैकेट दिये जायेंगे। अपर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.