नैनीताल में नयना पीक क्षेत्र में गिरा पहाड़ी का हिस्सा

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल( nainilive.com )- नैनीताल में नयना पीक क्षेत्र के अंतर्गत सत्यनारायण मंदिर के पास की पहाड़ी का एक हिस्सा आज सायं ५ बजे के आस पास भरभरा कर गिर गया , जिससे आस पास के क्षेत्र को खतरा उत्प्नन हो गया है. पूर्व में भी सन 1988-89 के आसपास में नयना पीक क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय सहीद सैनिक विद्यालय सहित बलरामपुर हाउस से लेकर वर्तमान में स्थित हाई कोर्ट तक के एरिया में ख़तरा .हो गया था, और सैनिक स्कूल के पास के इलाके के कई मकान इसकी जड़ में आ गए थे. कल रात से हो रही बारिश और आज प्रातः से ही नैनीताल नगर में जमकर पड़ी बर्फ का लोग आनंद उठा ही रहे थे , तभी आये इस समाचार ने डर का मौहोल पैदा कर दिया।

फोटो साभार – माधव पालीवाल

सायं ५ बजे बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी राहुल पुजारी , जो घटना के समय अयारपाटा क्षेत्र में थे, फ़ोन पर उक्त घटना की जानकारी दी. इस घटना से उच्च न्यायालय सहित मल्लीताल के हंस निवास, चीना हाउस,मेलरोज कम्पाउंड, बलरामपुर हाउस , शहीद सैनिक स्कूल , हांडी बांडी क्षेत्र में रह रहे लोगो में घबराहट और डर का माहौल है. सभासद मनोज साह जगाती ने लोगो से पॉलिटेक्निक से टांकी बैंड जाने वाले रास्ते में सतर्कता बरतने को कहा है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
फोटो साभार : मनोज साह जगाती

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page