पदम् श्री पुरस्कारों की हुई घोषणा, गणतंत्र दिवस के अवसर पर 21 हस्तियां होंगी पदम् श्री से सम्मानित

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्‍ली ( nainilive.com )- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पदम् पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. यह पुरस्कार गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाएंगे. इस बार कई हस्तियों को पदम् श्री पुरस्कार से सम्मानित करने को चुना गया है. इनमें लंगर बाबा जगदीश लाल आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन, सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

यह 21 हस्तियां होंगी सम्मानित

जगदीश लाल आहूजा, मोहम्मद शरीफ, जावेद अहमद टाक, तुलसी गोडा, सत्यनारायण मुंदयूर, उषा चौमार, पोपटराव पवार, अब्दुल जब्बार, हरेकाला हजब्बा, अरुणोदय मंडल, राधामोहन और साबरमती, कुशल कोनवार शर्मा, त्रिनिती सावो, रविकन्नन, एस रामकृष्णन, सुंदरम वर्मा, मुन्ना मास्टर, योगी आर्यन, राहीबाई सोमा पोपेरा, हिम्मत राम भांभू, मोझ्झिकल पंकजाक्षी.

जिन २१ हस्तियों को इस बार पदम् श्री पुरूस्कार से सम्मानित किया जा रहा है, उसमे जगदीश आहूजा ख़ास हैं. उन्हें भारत में लंगर के लिए जगदीश आहूजा को जाना जाता है. वे प्रतिदिन पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ में गरीब मरीजों और उनके तीमारदारों को मुफ्त में भोजन मुहैया कराते हैं. इसके साथ ही मरीजों को आर्थिक सहायता से लेकर कंबल और कपड़े तक अन्य सहायता मुहैया कराते हैं. उन्होंने 1980 के दशक में फ्री भोजन परोसना शुरू कर दिया था. वह 2000 में PGIMER चल आए थे और 15 वर्षों तक रोजाना 2,000 से अधिक लोगों की सेवा कर रहे हैं.

ऐसे ही एक अन्य विशिष्ट व्यक्ति पदम् श्री से सम्मानित होने जा रहे फैज़ाबाद के मोहम्मद शरीफ हैं. मोहम्मद शरीफ को चाचा शरीफ के नाम से जाना जाता है. पिछले 25 सालों में इन्होंने फैजाबाद और उसके आसपास 25,000 से अधिक लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया है. इन्होंने कभी भी धर्म के आधार पर अंतर नहीं किया, बल्कि व्यक्ति के धार्मिक मान्यताओं के आधार पर अंतिम संस्कार करते रहे हैं.

1984 भोपाल गैस त्रासदी के कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार को मरणोपरांत पदम् श्री से सम्मानित किया गया. 14 नवंबर 2019 को उनका निधन हो गया था. इस बार जगदीश जल आहूजा, मोहम्मद शरीफ, तुलसी गौड़ा और मुन्ना मास्टर सहित 21 लोगों को पदम् श्री पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page