पर्वतीय किसान फार्म मशीनरी बैंक योजना का उठाएं अधिकतम लाभ – संजीव आर्य

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com)- नैनीताल विधायक संजीव आर्य द्वारा विधानसभा नैनीताल के विकासखंड भीमताल के सीमांत गाँव बेल- नाईसेला में आज विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया एवं लघु काश्तकारों को समूह के माध्यम से कृषि यंत्र वितरित किए । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ में खेती के लिए अनुकूल परिस्थितयां नहीं होने से खेती की जमीन बंजर होते जा रही है। इसके अलावा पहाड़ में आधुनिक कृषि उपकरण भी किसानों को नहीं मिल पाते हैं। इसके चलते किसान खेती-किसानी से मुंह मोड़ रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने किसानों के लिए फार्म मशीनरी बैंक योजना शुरू की है। इसमें किसान 10 लाख रुपये तक कृषि उपकरण खरीद सकते हैं, जिसमें 80 फीसदी अनुदान मिलेगा।

फार्म मशीनरी बैंक खोलने के लिए स्वयं सहायता समूह, उपभोक्ता समूह, सहकारी समिति, कृषि उत्पादक संघ के कम से कम 8 किसानों वाले समूह आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत किसान 80 प्रतिशत अनुदान पर 10 लाख तक के यंत्र किसान खरीद सकते हैं। कृषि यंत्र 80 प्रतिशत अनुदान पर समूहों को उपलब्ध कराये गये है उनका सही ढंग से उपयोग हो रहा है, जिनमें ट्रैक्टर, पावरी वीडर, चैफ कटर, पैड्डी और व्हीट थ्रेशर आदि यंत्र शामिल हैं। उन्होंने पर्वतीय किसानों से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश बिष्ट, जिला मंत्री भाजपा हरीश भट्ट सहित विभागीय अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  जनहित संस्था नैनीताल ने किया सदभावना भोज कार्यक्रम का आयोजन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page