पूरी दुनिया में कोरोना ने 76000 से ज्यादा लोगों की ली जान, अमेरिका में 24 घंटे में 1255 मौतें
वाशिंगटन – चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना के संक्रमण ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया में कुल 13,65 004 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि 76 ,507 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1255 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है. इस समय यूरोप के 11 देश कोरोना की चपेट में हैं.
अमेरिका में अबतक 3,77 ,792 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. सोमवार को यहां 30,000 से ज्यादा कन्फर्म केस सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे में 1255 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई. कोरोना संक्रमण से दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं. यहां हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में इटली में 625 लोगों की मौत हुई है.
इटली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 16,523 तक पहुंच गया है. इटली में कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,32,547 हो गई है. यूरोपीय देश स्पेन में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है. स्पेन में कुल मौत का आंकड़ा 13,341 तक पहुंच गया है. कोरोना से स्पेन में पिछले 24 घंटे में 694 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5,029 नए केस सामने आए हैं और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,36,675 तक पहुंच गई है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.