प्रेरणादायी : अल्मोड़ा में १२ साल की बच्ची ने गुल्लक तोड़ करी कोरोना से निपटने को आर्थिक मदद

Share this! (ख़बर साझा करें)

अल्मोड़ा ( nainilive.com )- कोरोना वायरस की महामारी से निपटने को हर कोई अपने अपने स्तर पर सरकार की मदद कर रहा है. उत्तराखंड में वैसे तो सेवा और समर्पण की कोई कमी नहीं, लेकिन कुछ लोगों के सेवा के प्रयास अन्य के लिए प्रेरणा बन जाते हैं। ऐसा ही एक प्रयास किया पाण्डेखोला निवासी 12 वर्षीय वैष्णवी उप्रेती ने अपने गुल्लक से जमा रू 10,000 (दस हजार रूपये) की नकद धनराशि जिला अधिकारी को मदद हेतु सांैपी। जिला अधिकारी ने इस छोटी बच्ची का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि इतनी छोटी उम्र में इस तरह के कार्य हेतु सहायता राशि देना अपने आप में सराहनीय है। वहीं शारदा पब्लिक स्कूल द्वारा 51000 (इकावन हजार रूपये)रूपये का चैक आर्थिक सहायता के रूप में दिया गया। राजकीय शिक्षक संघ,अल्मोड़ा द्वारा रोटी बैंक हेतु रू 35000 (पैतीस हजार ) रूपये का सामान दिया गया जिसमें चावल, आलू, तेल, मसाले, प्याज आदि शामिल है। इसके अलावा त्रिलोक सिंह बगड़वाल द्वारा 5000 हजार रूपये का चैक जिलाधिकारी को आर्थिक सहायता के रूप में सौंपा गया। कोरोना वायरस हेतु मदद के लिए विभिन्न लोगों द्वारा जिला अधिकारी को आर्थिक सहायता के चैक सांैपे गये।जिलाधिकारी ने सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page