बच्चे हमारे कल का भविष्य हैं, बेहतर शिक्षा व संस्कार देकर उन्हें देश का सबल नागरिक बनाये-सविन बंसल

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल/नैनीताल (nainilive.com) – बच्चे हमारे कल का भविष्य हैं, हम सभी का दायित्व है कि हम बेहतर शिक्षा व संस्कार देकर उन्हें देश का सबल नागरिक बनाये ताकि हमारे बच्चे देश के उन्नत विकास में अपना योगदान दे सके। यह विचार जिलाधिकारी सविन बंसल ने हरमन माईनर स्कूल के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि विद्यालय एक ऐंसी संस्थान है जो कि बच्चो को बेहतर शिक्षा एवं संस्कार देने के लिए स्थापित है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालयीय शिक्षा के लिए बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं, हमें चाहिए कि हम सरकार के प्रयासों को धरातल पर उतारें और बच्चों को पूरे मनोयोग के साथ शिक्षा प्रदान करे। जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा विद्यार्थियों के लिए बनाये गए बाल पार्क का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारो के सम्बन्ध में सभी को शपथ भी दिलायी।


कार्यक्रम का शुभांरभ जिलाधिकारी सविन बंसल, ब्लाॅक प्रमुख डाॅ.हरीश बिष्ट, आशा रानी ने तुलसी के पौधे में जल अर्पित कर किया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी व्योमा जैन ने बाल सुरक्षा, गुड टच-बेड टच, पाॅक्सो अधिनियम, चाईल्ड हैल्प लाईन, महिला हैल्पलाईन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इन विषयों पर आधारित डाॅक्यूमेंट्री फिल्मों का भी प्रदर्शन बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बाल कल्याण समिति की ओर से किया गया। कार्यक्रम में तूलिका जोशी द्वारा बच्चों को पोषण तथा पोष्टिक आहार की महत्ता पर फिल्म के माध्यम से जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी


विद्यालय के प्रेक्षागृह में नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर सुन्दर व आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसकी लोगो द्वारा प्रशंसा की गयी। जिलाधिकारी श्री बंसल तथा अन्य विशिष्ट जनों द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण


कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य पीवी पाॅल, मशहूर कथक नृत्यांगना कमला बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्रायें मौजूद थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page