बदला मौसम का मिजाज, नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम ने करवट बदली और केदारनाथ-नैनीताल के आसपास के क्षेत्रों में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई. इसके अलावा रुद्रप्रयाग के मुख्यालय सहित अनेक स्थानों पर हल्की बारिश हुई. मौसम के बदलाव से एक ओर तापमान गिर गया है वहीं ठंड में भी इजाफा हो गया है. इधर, बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भी आवाजाही शुरू हो गई है.

बता दें कि बुधवार रात से केदारनाथ में बर्फबारी शुरू हो गई. गुरुवार को भी सुबह 5 बजे से बर्फ गिरने का सिलसिला जारी रहा और आज सुबह भी आसमान बादलों से घिरे हैं और बारिश जारी है.   देर शाम तक तक केदारनाथ में 2 फीट बर्फ गिर गई. बर्फबारी से पुनर्निर्माण का कार्य भी प्रभावित हो गया है. मजदूर ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वुड स्टोन के प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि गुरुवार को केदारनाथ में न्यूनतम तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस रहा.  

वहीं मदमहेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला के साथ ही चोपता दुगलविट्टा में भी बर्फबारी हुई है. पर्यटक स्थल चोपता दुगलविट्टा में यह सीजन की दूसरी बर्फबारी है. इससे पहले कम ही मौके आए जब थर्टीफस्ट से पहले इस दुगलविट्टा चोपता में बर्फबारी हुई है. रानीखेत और मुक्तेश्वर में बर्फबारी देखने को मिली. इसलिए भी यहां प्रकृति के साथ ही बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सैलानियों की आवाजाही शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें 👉  अबकी बार भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार में नैनीताल नगर पालिका बनेगी विकास की नयी मिसाल- चुनाव संयोजक भानु पंत

 कुमाऊं में दो पहाड़ी नदियां जमीं

उत्तराखंड में गुरुवार को इस मौसम का सर्वाधिक हिमपात हुआ जिससे राज्य के चारों धाम बर्फ से ढक गए . उधर, कुमाऊं के धारचूला में दो पहाड़ी नदियों (गधेरे) का पानी जम गया है. यहां 60 इंच से अधिक बर्फ जमी हुई है.  मुनस्यारी का  न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री नीचे चला गया है. पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है.  

प्रदेश के उच्च गढवाल हिमालई क्षेत्रों में कल रात से लगातार हिमपात हो रहा है जिससे केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर समेत अनेक इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, सुक्की टॉप, केदारकांठा, सांकरी सहित ऊंचाई वाली चोटियां बर्फ से ढक गईं.

 इससे तापमान में जबर्दस्त गिरावट आने के कारण जिला मुख्यालय व उसके आसपास का क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है. केदारनाथ में गुरुवार सुबह 5 बजे से बर्फ गिरने का सिलसिला जारी रहा. देर सांय तक केदारनाथ में दो फीट बर्फ गिर गई. बर्फबारी से पुनर्निर्माण का कार्य भी प्रभावित हो गया है. वुड स्टोन के प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि गुरुवार को केदारनाथ में न्यूनतम तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मदमहेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला के साथ ही चोपता दुगलविट्टा में भी बर्फबारी हुई है. कुमाऊं की दारमा वैली के भारत-चीन सीमा से सटे तिदांग में 48 इंच से अधिक बर्फबारी हुई है. इससे कैलास-मानसरोवर यात्रा पथ कई जगह बर्फ से ढक गया है.  

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को चुनाव प्रचार में मिल रहा अपार जन समर्थन

औली में पर्यटक उमड़े

हिमपात से खुश पर्यटक चमोली में स्थित प्रसिद्ध स्की रिजार्ट औली की तरफ उमड़ पड़े हैं और उसके बर्फ से लबालब ढलानों पर स्कीइंग का मजा ले रहे हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश होने से पूरा राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में है तथा ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और हिमपात का यह क्रम अगले एक-दो दिन और जारी रह सकता है. फिलहाल ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने प्रचार में पकड़ा जोर, घर-घर जाकर कर रहे संपर्क

कई जिलों में स्कलू-कॉलेज बंद

राज्य भर में भारी हिमपात और बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. बर्फबारी व शीतलहर की संभावना को देखते हुए उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने शुक्रवार को पूरे जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों सहित पहली से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.

धारचूला में दो पहाड़ी नदियां जमीं

धारचूला. भारी बर्फबारी और तापमान में गिरावट से नागलिंग व दुग्तू में पहाड़ी नदियां (गधेरे) जम कई हैं. धारचूला से करीब 60 किमी दूर सेला नागलिंग से आगे 60 इंच से अधिक बर्फबारी हुई है. ये दोनों काली नदी की सहायक हैं. दिल्ली से आए पर्यटक दीपक भंडारी, नितेश अनुराग, सनी ने बताया दुग्तू और नागलिंग नाले जमने से वह आगे नहीं बढ़ सके. यह दल दो दिन पूर्व ही दारमा वैली के लिए निकला था.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page