बीएचयू में संस्कृत के प्रोफेसर फिरोज की नियुक्ति के खिलाफ छात्रों का धरना खत्म
नयी दिल्ली ( nainilive.com)-बीएचयू संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति के खिलाफ लगभग 13 दिनों से चल रहा धरना शुक्रवार देर शाम खत्म हो गया. संस्कृत विद्या धर्म विभाग के डीन के साथ बैठक के बाद छात्रों ने यह फैसला लिया. छात्रों ने फिरोज खान की नियुक्ति के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है, शनिवार को वाराणसी स्थित पीएम कार्यालय पर पत्रक देने का भी निर्णय हुआ है.
छात्रों का कहना है कि नए तरीके से आंदोलन खड़ा किया जाएगा. इससे पहले आरएसएस की तरफ से भी इस मामले पर पहली बार प्रतिक्रिया दी गई, संघ ने फिरोज खान का किया समर्थन और नियुक्ति के विरोध को गलत बताया.
इससे पहले फिरोज खान के पक्ष में बड़ी संख्या में छात्र भी सड़क पर उतर गए थे. छात्रों ने सिंह द्वार पर फिरोज खान के समर्थन में बैनर पोस्टर के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया था. छात्रों का कहना था कि महामना की बगिया बीएचयू में हर धर्म और जाति के लोगों का समान अधिकार है. धर्म के आधार पर किसी की नियुक्ति का विरोध नहीं हो सकता है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.