मण्डलायुक्त ने की विकास कार्यों की जनपदवार समीक्षा, कहा अधिकारी पूरे मनोयोग के साथ विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि का शतप्रतिशत उपयोग

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com) – मण्डलायुक्त राजीव रौतेला द्वारा गुरूवार को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिये कुमाऊॅ में संचालित हो रहे विकास कार्यों की जनपदवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए मौसम अनुकूल है। बर्फबारी और वर्षा का दौर समाप्त हो चुका है, अब जरूरत है कि सभी अधिकारी पूरे मनोयोग के साथ विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि का शतप्रतिशत उपयोग करते हुए समयबद्वता एवं गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को पूरा करें। आयुक्त श्री रौतेला ने मुख्य अभियन्ता पीएमजीएसवाई अल्मोडा के बिना बताये वीडियो कांफे्रसिग मे अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरण पर रोक लगाने के भी निर्देश भी दिये।


श्री रौतेला ने कहा सभी जिलाधिकारी बोर्डर एरिया विकास के अन्तर्गत कार्यो को चिन्हित कर कार्य योजना बनाकर धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों से कहा कि वे विधायकों से वार्ता कर कार्य प्रस्ताव बनायें व कार्यो हेतु धनराशि आवंटन करें। उन्होने कहा जो विभाग कार्यो मे पिछडे हुये है उन विभागों के कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा करें ताकि कार्यो मे गति लाकर उपलब्ध व्यय धनराशि को ससमय व्यय किया जा सके। आयुक्त ने कहा कि मण्डल मे केन्द्र पोषित व वाहृय सहायतित योजनाओें मे प्राप्त धनराशि को प्राथमिकता से व्यय करें ताकि आगे किस्त मांगी जा सके। आयुक्त ने बीस सूत्रीय योजना के अन्तर्गत मेें सभी विभागों को ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए


जिलाधिकारी सविन बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019-2020 के लिए जिला योजना में बयालीस करोड़ सैंतालीस लाख का परिव्यय स्वीकृत हुआ था जिसके सापेक्ष सभी धनराशि विभागों को पूर्व में निर्गत कर दी गयी है। स्वीकृत परिव्यय के सापेक्ष विगत जनवरी माह तक बत्तीस करोड़ अड़सठ लाख की धनराशि व्यय कर ली गयी है जोकि 77 फीसदी है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को तत्परता से पूर्ण करने के लिए अनुश्रवण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद को विकास कार्यों के लिए जिला सैक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पुरोनिधानित तथा बाह्य सहायतित योजनाओं में स्वीकृत परिव्यय 81478.87 लाख के सापेक्ष शासन से 49881.84 लाख की धनराशि आवंटित हुई है। जिसके सापेक्ष गुजरे माह तक 35707.84 लाख की धनराशि व्यय कर ली गयी है जोकि 72 फीसदी है।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ


वीडियों कांफ्रेसिंग में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर आयुक्त संजय खेतवाल, प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजूलाल, उपनिदेशक अर्थसंख्याधिकारी राजेन्द्र तिवारी, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला अर्थसंख्याधिकारी ललित मोहन जोशी,अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान विशाल सक्सेना, संतोष उपाध्याय, लोनिवि हिम्मत सिह राणा, डीएस कुटियाल,उपनिदेशक सहकारिता मंगला प्रसाद, एसई जल निगम एसके पंत, सिचाई संजय शुक्ला, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली,संयुक्त निदेशक जलागम जीएस खाती, उपनिदेशक रेशम अरविन्द कुमार ललौरिया के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page