महिलाएं आत्म निर्भर बनेंगी तो परिवार के साथ ही समाज भी होगा सशक्त- जिलाधिकारी सविन बंसल

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com )-  जिलाधिकारी सविन बंसल की अभिप्रेरणा से महिला हस्तशिल्पियों एवं बालिकाओं के लिए जिला कार्यालय में आयोजित तीन साप्ताहिक विशेष नवाचारी कौशल वृद्धि कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि महिलाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए ऐपण प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐपण हमारी संस्कृति को प्रदर्शित करती हैं, वहीं महिलाओं को रोजगार से जोड़ कर उनकी आर्थिकी मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आत्म निर्भर बनेंगी तो परिवार के साथ ही समाज भी सशक्त होगा।


जिलाधिकारी श्री बंसल ने महाप्रबन्धक उद्योग को निर्देश दिए कि वह ऐपण प्रशिक्षार्थियों का पीएमईजीपी व महिला उद्यमिता विकास योजना में पंजीकरण करते हुए स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बैंक से लिंक कराए ताकि प्रशिक्षणार्थी अपने लघु उद्योग प्रारंभ कर सकें। उन्होंने कहा कि महिलाओं उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए ऐपण को विपणन हेतु मार्केट भी उपलब्ध कराने के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर आउटलेट भी उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके अलावा माॅल रोड जहाॅ पर पर्यटकों की चहल कदमी ज्यादी होती है, पर स्थित शासकीय कार्यालयों, सूचना विभाग, पर्यटन विभाग, उद्योग विभाग के मुख्य द्वारों पर भी ऐपण का प्रदर्शन किया जाएगा। श्री बंसल ने महिलाओं एवं बालिकाओं के ऐपण कला में पूर्ण दक्षता एवं निपुणता हासिल करने के लिए बालिकाओं के लिए अप्रैल-मई माह में 2 माह का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश महाप्रबन्धक उद्योग जिला उद्योग केन्द्र को दिए। श्री बंसल ने निर्देश दिए कि अन्य धर्मो पर आधारित लोक कलाओं को भी आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया जाए ताकि महिलाओं की आजीविका के संसाधनों में और अधिक वृद्धि की जा सके।
श्री बंसल ने महिलाओं को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में विभिन्न आॅनलाईन वेबसाईटों से जुड़कर आसानी से घर बैठे ही विशाल मार्केट उपलब्ध कराना सबसे सरल साधन है। उन्होंने सभी महिलाओं को अपने उत्पाद बाजार के साथ ही आॅनलाईन भी उपलब्ध कराने सलाह दी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग


प्रशिक्षण कार्यशाला में सर्वधर्म संभाव की झलक भी देखने को मिली। ऐपण प्रशिक्षण में मुस्लिम समाज की अज़रा परवीन, आसना, ईरम, आयशा, पंजाबी समुदाय की बीना कौर ने भी ऐपण का प्रशिक्षण लिया है, जबकि इन बहु समाजी प्रशिक्षणार्थियों को श्री गणेश चैकी, दुर्गा चैकी, लक्ष्मी चैकी आदि ऐपण बनाने की ट्रेनिंग प्रशिक्षक अशरफ जहाॅ के अलावा मंजु रौतेला, जानकी बिष्ट ने दिया।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र विपिन कुमार के अलावा संजीव भटनागर सहित प्रशिक्षु हंसी, तमन्ना, मान्यता मेहरा, नेहा बिष्ट, विमला रौतेला, कमला चिलवाल, विमला तिवारी, दीपा, हेमा आर्या, दीपिप्त बोहरा हेमा पाण्डे, अंशी नेगी, स्वाति भाकुनी आदि मौजूद थी।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page