मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 27 फरवरी को नैनीताल जनपद के भ्रमण पर , करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com ) – सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रदेश के जनपदों में पहुॅचकर विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री का 27 फरवरी गुरूवार को जनपद नैनीताल का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। उनके कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर कवायद शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हल्द्वानी कैम्प कार्यालय प्रांगण में सम्पन्न होगा, जहाॅ मुख्यमंत्री एक अरब से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलांयास करेंगे वही जनपद में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी करेंगे।


मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने सोमवार की देर सांय मंथन किया तथा कार्यक्रम को त्रुटिहीन तरीके से सम्पन्न कराने के दायित्व सौंपे , वही अधिकारियों को डाटा प्रजेंटेशन तैयार करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसएस जंगपांगी, प्रशासन केएस टोलिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.भारती राणा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल, गौरव चटवाल, विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अधीक्षण अभियंता रणजीत सिंह रावत, सिंचाई संजय शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एलएम जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, अधिशासी अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना, सिंचाई तरूण बंसल, एसीएमओ डाॅ.रश्मि पन्त, डाॅ. तरूण कुमार टम्टा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page