मोदी सरकार जल्‍द ला रही है 1 रुपये का नोट

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली (nainilive.com)) बहुत जल्द आपकी जेब में 1 रुपये की नई करंसी नोट्स आने वाली हैं. 1 रुपये के इन नोटों की ​प्रिंटिंग भारतीय रिजर्व बैंक नहीं, बल्कि वित्त मंत्रालय करेगा. सरकार ने एक गैजेट नोटिफिकेशन में 1 रुपये के नए करंसी नोट जारी किए जाने के बार में जानकारी दी है. आइए जानते हैं 1 रुपये के इन नए नोटों के बारे में खास बातें.

1. एक रुपये के नए नोट में भारत सरकार लिखा होगा. यह Government of India के ठीक ऊपर लिखा होगा.

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा

2. इस नोट पर वित्त सचिव अतनु चक्रवर्ती का सिग्नेचर होगा. उनका यह सिग्नेचर हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में होगा.

3. इस नोट पर एक रुपये 2020 सीरीज के एक रुपये के सिक्के का ​रे​प्लिका भी छपा होगा, जिसपर सत्यमेव जयते भी लिखा होगा. साथ ही नंबरिंग पैनल पर L भी लिखा होगा.

4. नोट की दायीं तरफ नीचे की ओर काले पट्टी पर नंबरिंग पैनल होगा.5. इस नोट पर पहला तीन अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स एक साइज में लिखे गए होंगे.

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित

6. नोट की दूसरी तरफ शब्दों में भारत सरकार और Government of India भी लिखा गया होगा. इस नोट पर बनाए गए 1 रुपये के सिक्के पर 2020 लिखा होगा और रुपये का सिंबल भी बना होगा.

7. रुपये के सिंबल के साथ ही अनाज का डिजाइन भी बना होगा, जोकि देश में कृषि को दर्शाएगा. साथ ही नोट पर  Sagar Samrat की भी चित्र होगी, जो कि देश के आयल एक्सप्लोरेशन को दर्शाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

8. इस नोट का रंग मुख्यत: गुलाबी और हरा होगा. हालांकि, इस पर कुछ अन्य रंगों का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

9. एक रुपये के इस नोट की साइज 9.7 x 6.3 सेंटी मीटर होगी.

10. एक रुपये के नए नोट पर मल्टी टोन पर अशोक पिलर का वॉटरमार्क है. बायीं तरफ ऊपर से नीचे की ओर भारत लिखा होगा.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page