यूपी के प्रयागराज में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या, मृतकों में दो नाबालिग भी हैं शामिल

Share this! (ख़बर साझा करें)

प्रयागराज (nainilive.com )- प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर सेवइत गांव में शनिवार-रविवार (4 व 5 जनवरी) की देर रात एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. हत्यारों ने मासूम बच्चों को भी मौत की नींद सुला दी. हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. आनन-फानन आईजी समेत एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही घटना स्थल पर डॉग स्क्वॉड और फरेंसिक टीम भी नमूनों की जांच के लिए पहुंची.

पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश से जोड़कर भी देख रही है.

एडिशनल एसपी नरेंद्र कुमार सिंहके मुतबिक घर के सभी दरवाजे बंद थे. माना जा रहा है कि हत्यारे छत से घर में दाखिल हुए थे. घटना स्थल से विजय शंकर तिवारी (55), उनके बेटे सोनू (30), सोनू की पत्नी सोनी (27), सोनू के दो बच्चे कुंज और कान्हा के शव मिले हैं. कान्हा सात वर्ष था, जबकि कुंज महज तीन वर्ष का था.

खून से लथपथ मिले शव

स्थानीय लोगों का कहना है कि विजय शंकर तिवारी गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे. वह इन दिनों गांव आए हुए थे. उनका बेटा सोनू गांव में ही रहता था. रात में खाना खाने के बाद सभी सो गए. सुबह काफी देर तक जब परिवार का कोई सदस्य घर के बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ. पड़ोसी जब घर के अंदर पहुंचे तो वहां सभी 5 लोगों के शव खून से लथपथ पड़े हुए थे. इस बात की आनन-फानन जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page