लाॅक आउट के शासन के फरमान के बाद भी अनाधिकृत रूप से चलते वाहनों पर नैनीताल जिले में परिवहन विभाग बड़ी कार्यवाही

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com) – 31 मार्च तक घोषित लाॅक आउट के शासन के फरमान के बाद भी काठगोदाम क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से चलते हुए 05 वाहनों को परिवहन विभाग की टीम द्वारा मौके पर ही सीज कर दिया गया। सोमवार की दोपहर आरटीओ राजीव मेहरा के निर्देशन में सीजर की बड़ी कार्यवाही की गई। परिवहन विभाग की टीम ने सेंचुरी पेपर मिल की दो बसें नम्बर यूके 04 पीए0 0880 तथा यूके0 06 पीए0 0427 जोकि सवारियाॅ ढो रही थी इसके अलावा केएमओयू की बस संख्या यूके0 04 पीए0 0360 जोकि पर्वतीय क्षेत्र को सवारियाॅ लेकर जा रही थी तथा टैक्सी संख्या यूके0 04 टीए0 1996 जो हल्द्वानी से देहरादून सवारियाॅ लेकर जा रही थी को चैकिंग के दौरान मौके पर ही सीज कर दिया।


आरटीओ श्री मेहरा ने कहा कि लाॅक आउट के दौरान सभी प्रकार का पब्लिक ट्रांसर्पोटेशन प्रतिबन्धित है लिहाजा अग्रिम आदेशों तक किसी भी प्रकार के वाहनों का संचालन न करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान सहायक परिवहन अधिकारी डाॅ गुरूदेव सिंह, विमल पाण्डे, परिवहन कर अधीक्षक कुलवन्त सिंह चैहान आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  रूद्रपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने ई.वी.एम. की सुरक्षा और निगरानी को लेकर नामित अधिकारियों को दिए निर्देश
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page