संसद में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, सुरक्षाबलों ने दबोचा

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com)- संसद भवन में अवैध रूप से दाखिल करते एक व्यक्ति को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया. यह व्यक्ति बिना किसी वैध दस्तावेज के दाखिल होने की कोशिश में था. दिल्ली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया शख्स पहले खुद को सांसद, फिर पूर्व सांसद बताकर संसद भवन लाईब्रेरी बिल्डिंग के रिसेप्शन गेट से घुसने की कोशिश कर रहा था. जब सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ तो उसे संसद भवन के गेट पर रोक लिया और पूछताछ की. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध युवक का नाम वरुण माथुर है जिसकी उम्र करीब 39 साल है. वरुण माथुर दिल्ली के जनकपुरी के गणेश नगर में रहता है. पुलिस की गिरफ्त में आए इस शख्स की मंशा संसद भवन में घुसने की क्या थी, इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि 13 दिसंबर, 2001 को ही संसद भवन में हमला हुआ था. इस मामले में देश ही नहीं, दुनिया को झकझोर कर रख दिया था.

संसद भवन में नागरिकता संशोधन विधयेक 2019 पर बहस चल रही है. सभी नेता वहां मौजूद हैं. ऐसे समय में सुरक्षा की इस तरह की चूक से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस इस मामले में जहां कुछ भी कहने से बच रही है वहीं इस शख्‍स की जांच की जा रही है कि यह शख्‍स आखिर क्‍यों संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहा था. 

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page