सरकार ला रही वन नेशन- वन पे डे बिल, देश भर में एक ही दिन होगा वेतन भुगतान
नई दिल्ली (nainilive.com)- केंद्र सरकार औपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के हित में वन नेशन, वन पे डे सिस्टम लागू करने की दिशा में काम कर रही है. श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने शुक्रवार 15 नवम्बर को यह जानकारी दी. गंगवार ने कहा कि पूरे देश में एक समान व्यवस्था होनी चाहिए, जिसके तहत हर सेक्टर में सभी वर्ग के कर्मचारियों और मजदूरों को एक ही दिन वेतन का भुगतान हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चाहते हैं कि इस बाबत कानून जल्द तैयार होकर पास हो जाए.
गंगवार ने कहा कि सरकार यूनिफॉर्म मिनिमम वेज प्रोग्राम लागू करने की दिशा में भी काम कर रही है, ताकि मजदूरों की जिंदगी में सुधार लाया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार व्यावसायिक सुरक्षा, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशन कोड (ओएसएच) और कोड ऑन वेजेज लागू करने पर काम कर रही है. संसद से कोड ऑन वेजेज को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और अब इसके नियमों पर काम चल रहा है.
ओएसएच में 13 श्रम कानून समाहित
हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशन कोड लोकसभा में 23 जुलाई 2019 को पेश किया गया था. इस कोड को 13 श्रम कानूनों को मिलाकर तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा इसमें कई और प्रावधानों जोड़े गए हैं. मसलन, हर कर्मचारी को अपॉइंटमेंट लेटर और सालान फ्री मेडिकल चेकअप जैसे प्रावधान इसमें जोड़े गए हैं.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.